स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए 13 अगस्त को डीटीसी बस रूट के मार्ग में परिवर्तन रहेगा। सुरक्षा की दृष्टि से कुछ पर बसों का परिचालन यातायात पुलिस के निर्देशानुसार प्रातः 11:00 बजे या समारोह समापन तक प्रतिबंधित रहेगा।
इनमें लोथियन रोड़ छत्ता रेल से कश्मीरी गेट, यमुना बाजार रोड़ रिंग रोड़ से जाट फौजी धर्मशाला, सुभाष मार्ग छत्ता रेल से दिल्ली गेट, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, रिंग रोड़ निजामुद्दीन ब्रिज से नार्थ लूप बस अड्डा, सी-हेक्सागन रोड़, शेरशाह रोड़, पुराना किला रोड़, कोपरनिक्समार्ग, पंडारा रोड़, राजपथ, अकबर रोड़, तिलक मार्ग, सिकन्दरा रोड़, भगवानदास मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
वहीं विकास मार्ग से दिल्ली सचिवालय लूप तक, कस्तूरबा गांधी मार्ग, फिरोजशाह रोड़ से सी-हेक्सागन मार्ग तक, अशोका रोड़, विन्डसरप्लेस से सी-हेक्सागन मार्ग तक भी यातायात बंद रहेगा। इसलिए इन रूटों पर बसेंं नहीं चल सकेंगी।
सुबह 4 से 11 बजे के बीच बंद रहने वाली सड़कें
नेताजी सुभाष मार्ग
चांदनी चौक रोड
निषाद राज मार्ग
एस्प्लेनेड रोड और उसका लिंक रोड
राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड
आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड
इन मार्गों से बचें
सी-हेक्सागन इंडिया गेट
कोपरनिकस मार्ग
मंडी हाउस
सिकंदरा रोड
डब्ल्यू प्वाइंट
ए प्वाइंट तिलक मार्ग
मथुरा रोड
बीएसजेड मार्ग
नेताजी सुभाष मार्ग
जेएल नेहरू मार्ग
निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड-निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट से आउटर रिंग रोड (सलीमगढ़ के रास्ते) बाईपास)