आज दिनांक 02/02/2025 को भीम आर्मी एकता मिशन की जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन टोडाभीम ब्लाक के नागल गांव मेंभीम आर्मी जिला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई मीटिंग का मुख्य उद्देश्य 10 फरवरी को होने वाले मुख्यमंत्री आवास घेराव को लेकर चर्चा की गई के मीटिंग में जयपुर में होने वाले महाआंदोलन को सफल बनाने के दिए अधिक से अधिक संख्या में जयपुर पहुंचने की अपील की जिसमें भीम आर्मी जिला सह संयोजक राजाराम करसोलिया ने अपनी बात मजबूती से रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में जयपुर पहुंचे की अपील की मौजूद रहे,राजेश गुलपाडिया जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी , विक्रम मीना जिला सचिव, सतीश कुमार ब्लाक अध्यक्ष टोडाभीम, रामगोपालक उपाध्यक्ष टोडाभीम , रामधन गुरुजी, मनीराम ठेकेदार, शांति लाल, चरणसिह, मुनेश, महेन्द, विनोद, सोनू, कैलाश, सीताराम पूर्व सरपंच, रविकान्त, सोनू वंशीवाल, अशोक आदि मौजूद रहे.
