Explore

Search
Close this search box.

Search

September 10, 2024 5:04 pm

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Delhi News: फ्लावर समझे क्या, फायर है मैं… दिल्ली में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट से भिड़ गए बदमाश, पता चलते ही उड़ गए होश

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की सफल फिल्म ‘दंबग’ का एक डायलॉग है। जिसमें वह कहते हैं कि पुलिस वाले को ठोकने का अंजाम जानते हो  दिल्ली के चाणक्यपुरी में बीती शाम जो हुआ उसके लिए दंबग फिल्म की यह लाइन एकदम मुफीद बैठती है। लूट की मंशा से आए इन बदमाशों को तो यह इल्म ही नहीं था कि जिस व्यक्ति से वह भिड़ने जा रहे हैं, वह कोई मामूली आदमी नहीं बल्कि एक सफल एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है। बिना जाने हुए उन दो बदमाशों ने शख्स की चेन खींचने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे। जब दोनों को पता चला कि वह आदमी कौन है, उनकी हालत पतली हो गई। चोरी की यह कहानी बाद में किसी फिल्मी स्टाइल की तरह खत्म हुई और आरोपी जेल की सलाखों के पीछे भेज दिए गए। क्या है पूरी कहानी आइए तफ्शील से जानते हैं।

जयपुर में अप्रूवड प्लॉट मात्र 7000/- प्रति वर्ग गज 9314188188
क्या है पूरी घटना जानिए

मामला शनिवार यानी 16 मार्च की है। दिल्ली के चाणक्यपुरी नेहरू पार्क के गेट पर दो बदमाशों ने एक जॉगिंग करने निकले शख्स को अपना शिकार बनाया। बदमाशों ने उस शख्स की चेन छीनने की कोशिश की लेकिन वो नाकामयाब रहे। इसके बाद उन्होंने बंदूक निकालकर उस शख्स को डराया और मारपीट की। फिर बंदूक की नोक पर उसका गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए। वैसे तो यह सिर्फ एक और छीना-झपटी की खबर बन सकती थी, मगर इस बार मामला उल्टा पड़ गया। छीना-झपटी करने वाले आरोपियों ने जिस शख्स को शिकार बनाया था, वो दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के जाने-माने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विनोद बडोला थे। कुछ ही सेकंड में सब पलट गया। बिना हथियारों के, सिर्फ ट्रैकसूट पहने ये ऑफिसर अकेले ही हथियारबंद छीना-झपटी करने वालों से भिड़ गए।

UP News: मुरादाबादी youtuber दिवाकर के प्‍यार में ईरान से दौड़ी चली आई 24 साल की फैजा, सगाई की तस्‍वीरें देखिए

फिल्मी स्टाइल जैसे आगे बढ़ी कहानी

फिर जो हुआ वो किसी फिल्मी सी लड़ाई जैसा था। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विनोद बडोला ने भाग रहे छीना-झपटी करने वालों का पीछा किया और उनके साथ लड़ाई भी शुरू हो गई। इस बीच उन्होंने एक बदमाश को पकड़कर उसे जमीन पर गिरा दिया और उसका हथियार छीन लिया। लेकिन दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया। बडोला ने 112 नंबर डायल किया और पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को सूचना दी। उन्होंने हार नहीं मानी स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दूसरे बदमाश की तलाश शुरू कर दी। दूसरा अपराधी घूमने वालों के बीच घुलने-मिलने की कोशिश कर भागने लगा और एक फव्वारे के पास बैठ गया। बाद में उसे भी ढूंढ लिया गया।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर