Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 1:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

Delhi Airport Roof Collapse: 2024 तक उड़ते रहे विमान; हादसे को दावत दे रहा था T-1, 2016 में होना था डिमोलिश….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल वन की छत ढहने और इस हादसे में एक शख्‍स की जान जाने के बाद कई तरह के सवाल उठना शुरू हो गए हैं. इनमें कुछ कड़वे सवाल ऐसे भी हैं, जो बीते समय के साथ अतीत के दामन में दफन हो चुके थे. लेकिन, इस घटना के बाद वह सभी मुद्दे और सवाल एक बार फिर बाहर निकल कर आना शुरू हो गए हैं, जिसके बारे में पूछते ही तमाम एजेंसियां बगले झांकना शुरू कर देती थीं.

इन्‍हीं सवालों में एक सवाल आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल वन डी के निर्माण को लेकर भी था. दरअसल, शुक्रवार को आईजीआई एयरपोर्ट के जिस टर्मिनल के फोरकोर्ट एरिया की छत गिरी है, उसे अतीत में टर्मिनल वन-डी के नाम से जाना जाता था. आपको यह जानकार आश्‍चर्य होगा कि टर्मिनल वन-डी देश का शायद पहला ऐसा टर्मिनल होगा, जिसका निर्माण पहले हो गया और एयरपोर्ट के मास्‍टर प्‍लान में सात साल के बाद शामिल किया गया.

जी हां, यह बात सच है. 29 अक्‍टूबर 2007 को सार्वजनिक हुए दिल्‍ली एयरपोर्ट के मास्‍टर प्‍लान 2006 में टर्मिनल वन-डी का जिक्र ही नहीं था. आपको यहां यह भी बता दें कि इस मास्‍टर प्‍लान में 2006 से 2026 के बीच एयरपोर्ट पर होने वाले सभी निर्माण कार्यों का जिक्र चरणवद्ध तरीके से किया गया था. टर्मिनल वन-डी का पहला जिक्र 22 अगस्‍त 2017 को सार्वजनिक हुए मास्‍टर प्‍लान 2016 में आया, जिसमें वन-डी और वन-सी को मिलाकर इंट्रीग्रेटेड टर्मिनल बनाने की बात कही गई थी.

क्‍या था दिल्‍ली एयरपोर्ट का मास्‍टर प्‍लान 2006

दिल्‍ली एयरपोर्ट से जुड़े रहे वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, मास्‍टर प्‍लान 2006 के अनुसार, डायल को 2008 तक दिल्‍ली एयरपोर्ट पर मौजूद टर्मिनल वन और टर्मिनल टू को अपग्रेट करते हुए नए रनवे 29/11 का निर्माण करना था. वहीं 2010 तक नए टर्मिनल थ्री का निर्माण करना था. प्‍लान के तहत, टर्मिनल थ्री का निर्माण पूरा होने के बाद टर्मिनल टू से इंटरनेशनल फ्लाइट और टर्मिनल वन से प्रीमियम डो‍मेस्टिक फ्लाइट को टर्मिनल थ्री में शिफ्ट किया जाना था. इसके अलावा, कुछ समय के बाद टर्मिनल वन से लो-कॉस्‍ट डोमेस्टिक फ्लाइट को भी शिफ्ट किया जाना था.

जब टर्मिनल वन डी के तौर पर मिला सबको सप्राइज

दिल्‍ली एयरपोर्ट से जुड़े रहे वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि 2008 में टर्मिनल वन-ए और ओल्‍ड उड़ान भवन के बीच अचानक से टर्मिनल वन-डी का निर्माण शुरू कर दिया गया. टर्मिनल वन-डी को लेकर उस समय कहा गया था कि चूंकि टर्मिनल थ्री को आने में समय है और यात्रियों की संख्‍या अपेक्षा से कहीं अधिक रफ्तार से इजाफा हो रहा है, जिसको देखते हुए टर्मिनल वन-डी के तौर पर अस्‍थाई टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है. टर्मिनल वन से सभी फ्लाइट्स की शिफ्टिंग होते ही अस्‍थाई टर्मिनल वन-डी को डिमोलिश कर दिया जाएगा. यह काम 2016 तक पूरा होना था.

कम उम्र की लड़कियों में क्यों बढ़ रही ये बीमारी; हिना ख़ान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर…..

10 सालों में बदल गए डायल के अपने इरादे…

दिल्‍ली एयरपोर्ट के मास्‍टर प्‍लान 2006 के अनुसार, 2016 तक टर्मिनल थ्री के विस्‍तार का काम पूरा होना था. इसके अलावा, टर्मिनल टू को डिमोलिश कर उसकी जगह पर टर्मिनल फोर का निर्माण होना था. साथ ही, टर्मिनल वन से फ्लाइट ऑपरेशन को पूरी तरह से टर्मिनल थ्री और फोर में शिफ्ट किया जाना था. लेकिन, ऐसा हुआ नहीं. न ही टर्मिनल थ्री का विस्‍तार हुआ और न ही टर्मिनल टू का डिमोलिश कर टर्मिनल फोर का निर्माण किया गया है. 2016 आते-आते डायल के इरादे लगभग पूरी तरह से बदल चुके थे, जिसका खुलासा 22 अगस्‍त 2017 को सामने आए डायल के नए मास्‍टर प्‍लान 2016 के बाद हुआ.

मास्‍टर प्‍लान 2016 में पूरी तहर से पलटा प्‍लान

दिल्‍ली एयरपोर्ट से जुड़े रहे वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि 22 अगस्‍त 2017 को सार्वजनिक हुए मास्‍टर प्‍लान 2016 में अब तक के पूरे प्‍लान को पूरी तरह से पलट दिया गया. टर्मिनल टू को तोड़ने और टर्मिनल फोर को बनाने का प्‍लान पूरी तरह से ड्र्रॉप हो गया. इस मास्‍टर प्‍लान में 1986 में बनकर तैयार हुए टर्मिनल टू को अपग्रेड कर टर्मिनल वन से कुछ एयरलाइंस को शिफ्ट करने की बात कही गई. वहीं 2016 में जिस टर्मिनल वन-डी को डिमोलिश कर दिया जाना था, उस टर्मिनल वन-डी को वन-सी से मिलाकर इंट्रीग्रेटेड टर्मिनल बनाने की बात होने लगी. यानी एयरपोर्ट पर नए निर्माण की जगह पुरानी बोतल में नए लेबल के प्‍लान को अपना लिया गया. ऐसे में, शुक्रवार जैसे हादसे तो सिर्फ एक बानगी हैं, आगे देखिए क्‍या क्‍या होता है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर