Explore

Search
Close this search box.

Search

December 11, 2024 6:33 am

लेटेस्ट न्यूज़

Delhi Air Pollution News: सरकार का बड़ा ऐलान……..’हो गया वर्क फ्रॉम होम! दफ्तर जाने से मिला छुटकारा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Delhi Air Pollution News: दिल्‍ली और एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए आतिशी सरकार ने बुधवार को एक बड़ा  फैसला लिया. दिल्‍ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सरकारी विभागों के लिए वर्क फ्रॉम होम नीति को लागू किया जा रहा है. दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि राजधानी में 50% सरकारी कर्मचारी अब घर से काम करेंगे. इसके इम्पलिमेंटेशन के लिए सचिवालय में आज दोपहर 1 बजे अधिकारियों के साथ बैठक होगी. यह आदेश दिल्‍ली सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ एमसीडी पर भी लागू होगा. हालांकि प्राइवेट जॉब करने वाले लोग इस आदेश के दायरे से बाहर ही रहेंगे.

राजधानी में इस वक्‍त भी प्रदूषण यानी AQI का स्‍तर 450 के पार है. पूरे दिल्‍ली-एनसीआर में युद्ध स्‍तर पर पानी का छिड़काव किया जारहा है. इसके बावजूद भी प्रदूषण का स्‍तर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. ऐसे में दिल्‍ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स के माध्‍यम से राजधानी के सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी का ऐलान किया. उन्‍होंने बताया कि 50 प्रतिशत कर्मचारी फिलहाल घर से काम करेंगे. इसपर आज दिल्‍ली सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी.

क्यों पड़ती हैं इस चक्कर में कि बाद में शर्मिंदा होना पड़े…….’करीना कपूर को कैमरे से बचते देख बोले लोग……

प्रदूषण के बीच मेट्रो में बढ़े यात्री

इससे पहले दिल्‍ली सरकार ने अपने ऑफिस और एमसीडी के लिए अलग-अलग समय पर दफ्तर खोलने की घोषणा की थी. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के दफ्तरों का समय सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक तय किया गया था, जबकि दिल्ली सरकार के ऑफिस का समय सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक तय किया गया था. प्रदूषण के बीच दिल्‍ली मेट्रो से सफर करने वालों की संख्‍या में भी इजाफ हुआ है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली मेट्रो ने 18 नवंबर को एक दिन में सफर के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. दिल्ली परिवहन निगम के कांट्रैक्‍ट वाले बस चालकों और कंडक्टरों ने भी सोमवार को हड़ताल की थी, जिसके चलते लोगों ने मेट्रो का रुख किया.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर