Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 7:08 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Custom Duty: इस नंबर पर दिजिए कस्टम ड्यूटी चोरी रोकने की जानकारी तुरंत मिलेगा ईनाम, जानें कैसे

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jaipur News: राजस्थान में कस्टम ड्यूटी चोरी की सूचना देने वाले मुखबिरों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से ईनाम देने की योजना शुरू की जा रही है. इसके अंतर्गत विभाग में सूचना देने वाले मुखबिर का नाम गोपनीय रखा जाएगा.  इस बारें में राजस्थान के कस्टम आयुक्त सुग्रीव मीना ने बताया कि  एयरपोर्ट पर कुछ सामान जैसे मुद्रा, नारकोटिक्स आइटम, सर्राफा की जब्ती होती है, जिनकामात्रा, विवरण, मूल्य की गलत जानकारी मिलती है जिसके बाद शुल्क चोरी का पता चलता है. लेकिन अगर  मुखबिरों के जरिए अगर वह पहले मिल जाए तो इसके रोका जा सकता है. इन पर इनाम की अधिकतम राशि जब्त किए गए सामान के मूल्य और वसूले गए जुर्माने का 20% तक हो सकती है.

Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188

किस पर कितना मिलेगा ईनाम
कस्टम आयुक्त  मीना ने बताया कि, योजना में सोने के संबंध में सूचना देने पर ईनाम की राशि 1500 रूपये प्रति 10 ग्राम सोना, चांदी के बारे में सूचना देने पर 3000 रूपये प्रति किलो,अफीम के बारे में सूचना पर 6000 रूपये प्रति किलो, हेरोइन के बारे में सूचना पर 1,20,000 रूपये प्रति किलो, कोकीन के बारे में सूचना पर 2,40,000 रूपये प्रति किलो,हशीश के बारे में सूचना पर 2000 रूपये प्रति किलो की दर से ईनाम मिलेगा.

राजस्थान: सगाई के एक साल बाद परिजनों ने तोड़ दिया रिश्ता, लड़की मंगेतर के साथ भाग छूटी और फिर…

मुखबिर को प्रोत्साहन राशि 
मुखबिर को प्रोत्साहन राशि के रूप में शुल्क वसूली के अधिकतम 20 प्रतिशत अथवा जुर्माना या दंड राशि का 20 प्रतिशत दिए जाने के प्रावधान है. यदि आपके पास राजस्थान सीमा शुल्क के अधिकार क्षेत्र में तस्करी गतिविधियों के संबंध में देने के लिए कोई विशेष जानकारी है, तो आप https://www.rajasthancustoms.gov.in/contactus.aspx पर सीमा शुल्क विभाग के किसी भी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.  मोबाइल नंबर विशेष रूप से मुखबिरों से आसूचना और जानकारी प्राप्त करने के लिए नामित किए गए हैं. सूचना देने वाले का नाम एवं पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

अधिकारी के मोबाइल नम्बर पर सूचना दे सकते
1. राजस्थान कस्टम उपायुक्त निवारक – 7597509273
2. जैसलमेर,बाडमेर संभाग,कस्टम उप- सहायक आयुक्त- 9428055762

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर