Explore

Search
Close this search box.

Search

October 16, 2024 6:58 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Credit Score: खराब हो जाएगा CIBIL, हाथ-पैर जोड़ने के बावजूद बैंक नहीं देंगे Loan! गलती से भी मत कर देना ये 7 Mistake

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अक्सर लोग Cibil Score पर ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन सिबिल स्कोर या Credit Score कम होने यानी खराब होने पर Loan मिलने में दिक्कत होती है. यह एक तीन अंकों की संख्या है या यूं कहें कि स्कोर है. इसकी रेंज 300 से लेकर 900 अंकों तक होती है. यह आपके लोन लेने की योग्यता को दिखाता है. हर बैंक लोन देने से पहले सिबिल स्कोर चेक करता है. इससे बैंक समझ पाता है कि आप लोन को समय से चुका पाएंगे भी या नहीं. आइए जानते हैं ऐसी 7 फैक्टर्स के बारे में, जिनके चलते सिबिल स्कोर घट जाता है.

अगर पहले से ही आपका कोई लोन चल रहा है और आप उसकी कोई ईएमआई मिस कर देते हैं, तो इसका सीधा असर आपके सिबिल पर पड़ता है. इससे सिबिल स्कोर घटता है. अगर आप ज्यादा ईएमआई मिस करते हैं या लोन ही डिफॉल्ट कर देते हैं तो आपका सिबिल इतना खराब हो जाएगा कि आपको कोई बैंक लोन नहीं देगा. हर बैंक को यह डर रहेगा कि आप उसका लोन नहीं चुकाएंगे, जिससे उसे नुकसान हो सकता है.

Health Tips: मानसून के दौरान बीमारियों और इन्फेक्शन से रहना चाहते हैं दूर!

2- बड़ा लोन लेने की वजह से
अगर आपने कोई बड़ा लोन लिया हुआ है तो इससे भी आपके सिबिल पर असर पड़ता है. यह दिखाता है कि आपके ऊपर पहले से ही बहुत सारा कर्ज है, जिसे चुकाना बाकी है. ऐसे में अगर बैंक आपको और कर्ज दे देते हैं तो शायद आप उसे ना चुका पाएं. यही वजह है कि होम लोन लेने के बाद लोगों का सिबिल स्कोर कम हो जाता है.
3बार-बार ना करें लोन के लिए आवेदन
कई बार एक शख्स लोन लेने के लिए अलग-अलग बैंकों में अप्लाई करता है और जिस बैंक से उसे कम ब्याज दर पर लोन मिलता है, वहां से कर्ज ले लेता है. ध्यान रहे, अगर आपने कई बैंकों में लोन की एप्लिकेशन डाली है, तो हर बैंक की तरफ से आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाएगा और ये हार्ड इन्क्वायरी के तहत होता है. बता दें जब कोई बैंक या NBFCs आपका क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं तो इसे हार्ड इन्क्वायरी कहते हैं. वहीं जब आप खुद से ऑनलाइन सिबिल चेक करते हैं तो उसे सॉफ्ट इन्क्वायरी कहा जाता है. हार्ड इन्क्वायरी से आपका सिबिल स्कोर घटने लगता है.

4क्रेडिट कार्ड से बड़ी या ज्यादा खरीदारी करना

अगर आप क्रेडिट कार्ड से कोई बड़ी खरीदारी करते हैं या बहुत ज्यादा खरीदारी करते हैं तो इसका सिबिल स्कोर पर असर पड़ता है. इससे आपके क्रेडिट कार्ड का यूटिलाइजेशन रेश्यो बढ़ जाता है, जो आपके सिबिल स्कोर को घटाता है. आपको अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 फीसदी से कम ही शॉपिंग के लिए इस्तेमाल करना चाहिए, वरना आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है.
5क्रेडिट कार्ड इन्क्वायरी
अगर आप बार-बार क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो इससे भी आपके सिबिल पर असर पड़ता है. यह ठीक वैसा ही है, जैसे आप लोग के लिए अप्लाई करते हैं तो सिबिल प्रभावित होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें भी हार्ड इन्क्वायरी होती है, जिससे सिबिल घटता है. हालांकि, यह अस्थाई होता है और कुछ समय में ही सिबिल फिर से ठीक हो जाता है.

6- क्रेडिट कार्ड बंद करना

अगर आप कोई क्रेडिट कार्ड बंद करते हैं तो इससे भी आपका सिबिल प्रभावित होता है. जब कोई क्रेडिट कार्ड बंद होता है तो आपकी कुल लिमिट घटती है, जिसके चलते आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो बढ़ जाता है. इस रेश्यो के बढ़ने का सिबिल स्कोर पर उल्टा असर होता है और वह घट जाता है.

7- समय से पहले लोन चुकाना

अगर आप किसी लोन को समय से पहले बंद करते हैं तो इसका भी आपके सिबिल पर असर पड़ता है. बैंक की तरफ से सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड दो तरह के लोन दिए जाते हैं. अगर आपने सिक्योर्ड लोन लिया और उसे समय से पहले बंद कराते हैं तो उससे आपका सिबिल थोड़ा घट सकता है. हालांकि, यह अस्थाई होता है और कुछ ही समय में वह फिर ठीक हो जाता है.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर