Explore

Search

January 20, 2025 1:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

Company FD: 5 लाख रुपये तक जमा 100% सेफ……’एफडी पर टाटा डिजिटल सहित ये कंपनियां दे रही 9.1% तक ब्याज……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Company Fixed Deposit : अगर आप फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के जरिए हाई इंटरेस्‍ट रेट चाहते हैं तो आप कंपनी एफडी का विकल्प देख सकते हैं. कंपनी या कॉरपोरेट एफडी भी एक फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम होती है, जिनमें बैंक एफडी की तुलना में कुछ ज्यादा ब्याज मिलता है. इन कंपनियों को अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए फंड की जरूरत होती है, जिसके चलते ये कॉरपोरेट एफडी लाती हैं, जिससे जनता से फंड जुटाया जा सके. वहीं निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ये ज्‍यादा ब्‍याज ऑफर करती हैं.

अब एक साथ कई पर्सनल लोन लेना हो जाएगा मुश्किल……’RBI ने नए साल में बदल दिया नियम…….

टाटा डिजिटल ने भी दिया ऑफर

टाटा डिजिटल ने सुपरऐप ‘टाटा न्यू’ पर फिक्स्ड डिपॉजिट मार्केटप्लेस के लॉन्च के साथ रिटेल इन्वेस्टमेंट सेक्टर में उतरने का ऐलान किया है. टाटा डिजिटल के ऑफर (Tata Digital FD) के तहत ग्राहक बिना सेविंग्‍स बैंक अकाउंट खोले, एफडी पर 9.1 फीसदी तक की ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं. यह एक कॉरपोरेट एफडी या कंपनी एफडी है, जिसे कंपनी टर्म डिपॉजिट के रूप में भी जाना जाता है. कंपनी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम का वैल्यूएशन ICRA, CARE और CRISIL सहित कई रेटिंग एजेंसियां करती हैं और उस आधार पर रेटिंग देती हैं.

5 लाख रुपये तक का निवेश 100% सेफ

टाटा डिजिटल  का कहना है कि इसके जरिए अनुभवी निवेशकों और नए लोग दोनों आसानी से निवेश कर सकेंगे. कंपनी ने कहा कि ग्राहक कम से कम 1,000 रुपये की एफडी करा सकते हैं. खास बात है कि इस फिक्स्ड डिपॉजिट में उन्हें डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) द्वारा 5 लाख रुपये तक के बैंक निवेश का बीमा भी मिलेगा. कंपनी का कहना है कि फिक्स्ड डिपॉजिट मार्केटप्लेस के साथ, हमारा लक्ष्य कई विश्वसनीय प्रोवाइडर से ज्यादा ब्याज देकर फिक्स्ड-रिटर्न जैसे फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की पहुंच को आम आदमी तक पहुंचाना है. यह आसान और सुरक्षित प्लेटफॉर्म प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों की पेशकश करने के लिए डिजाइन किया गया है.

कंपनी ने बताया कि ग्राहक एफडी जैसे निवेश विकल्पों की एक वाइड रेंज के लिए बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (एनबीएफसी) जैसे सूर्योदय लघु वित्त बैंक, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस में से किसी को चुन सकते हैं.

कॉरपोरेट एफडी पर ज्‍यादा ब्‍याज 

आज के दौर में बहुत सी कंपनियां अपना एक्‍सपेंशन करना चाहती हैं या अपना बिजनेस बढ़ाने में लगी हैं. इसके लिए फंड की जरूरत होती है. ये फंड जनता से जुटाने के लिए ये कंपनियां ज्‍यादा ब्‍याज पर कॉरपोरेट एफडी की सुविधा देती हैं. अमूमन कॉरपोरेट एफडी पर बैंक की तुलना में 1 से 1.5 फीसदी तक ज्‍यादा ब्‍याज मिल जाता है. कॉरपोरेट एफडी की मैच्‍योरिटी 1 साल से 10 साल तक हो सकती है.

बैंक एफडी के मुकाबले कितना रिस्‍की

ध्‍यान देने वाली बात है कि कॉरपोरेट एफडी में बैंक एफडी के मुकाबले कुछ रिस्क होता है. इसकी एक वजह यह है कि कंपनियां अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए एफडी के जरिए फंड जुटाती हैं. जिसका मतलब है कि कॉरपोरेट एफडी और उस पर मिलने वाला ब्याज सीधे उस कंपनी के बिजनेस से लिंक है. बिजनेस में डिफाल्‍ट करने का खतरा मौजूद होता है, इस वजह से कॉरपोरेट एफडी भी बैंक एफडी की तुलना में जोखिम भरा माना जाता है. हालांकि इसकी संभावनाएं बहुत कम होती हैं. वैसे भी अगर रेटिंग एजेंसियों ने हाई रेटिंग दी है तो इसका मतलब है कि रिस्क ना के बराबर है.

अन्‍य कॉरपोरेट एफडी पर कितना ब्‍याज

श्रीराम फाइनेंस

ICRA: AA+/Stable
इंडिया रेटिंग्स: AA+/Stable
टेन्योर : 1 साल से 5 साल
अधिकतम ब्याज: 8.47% सालाना
सीनियर सिटीजंस को ब्याज : 8.80% सालाना

बजाज फाइनेंस

CRISIL : AAA/Stable
ICRA : AAA/Stable
टेन्योर : 1 साल से 5 साल
अधिकतम ब्याज: 8.40% सालाना
सीनियर सिटीजंस को ब्याज : 8.65% सालाना

मुथूट कैपिटल सर्विसेज

CRISIL – A+/Stable
टेन्योर : 1 साल से 5 साल
अधिकतम ब्याज: 8.38% सालाना
सीनियर सिटीजंस को ब्याज : 8.88% सालाना

LIC हाउसिंग फाइनेंस

CRISIL : AAA/Stable
टेन्योर : 1 साल से 5 साल
अधिकतम ब्याज: 7.75%
सीनियर सिटीजंस को ब्याज : 8.00% सालाना

महिंद्रा फाइनेंस

CRISIL: AAA/Stable
इंडिया रेटिंग्स: AAA/Stable
टेन्योर : 1 साल से 5 साल
अधिकतम ब्याज: 8.10% सालाना
सीनियर सिटीजंस को ब्याज : 8.35% सालाना

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस

CRISIL: AA/Positive
CARE: AA/Positive
टेन्योर : 1 साल से 5 साल
अधिकतम ब्याज: 7.60% सालाना
सीनियर सिटीजंस को ब्याज : 7.90% सालाना

सुंदरम होम फाइनेंस

CRISIL: AAA/Stable
ICRA: AAA/Stable
टेन्‍योर : 1 साल से 5 साल
अधिकतम ब्याज: 7.90% सालाना
सीनियर सिटीजंस को ब्याज : 8.40% सालाना

ICICI होम फाइनेंस

CRISIL – AAA/Stable
ICRA – AAA/Stable
CARE – AAA/Stable
टेन्योर : 1 साल से 5 साल
अधिकतम ब्याज: 7.65% सालाना
सीनियर सिटीजंस को ब्याज : 7.90% सालाना

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर