Explore

Search
Close this search box.

Search

October 11, 2024 2:43 am

लेटेस्ट न्यूज़

Bank Holiday: चेक करें RBI की लिस्ट………’13 से 18 सितंबर के बीच 6 दिन तक लगातार बैंकों में रहेगी सरकारी छुट्टी….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इस सप्ताह और आने वाले सप्ताह में देशभर के कई राज्यों में छुट्टी रहेगी। कई त्यौहार और वीकेंड के लते देशभर की कुछ जगहों पर 13 से 18 सितंबर यानी कुल 6 दिनों के लिए बैंक बंद रह सकते हैं। हालांकि, ये सभी छुट्टियां देशभर में नहीं होंगी, इसलिए अपने लोकल बैंक विजिट करने से पहले एक बार अवकाश की पुष्टि जरूर कर लें।

सितंबर 2024 में कुल मिलाकर करीब 15 दिन के लिए पब्लिक और प्राइवेट बैंकों में छुट्टी है। इनमें दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टियां और त्यौहार शामिल हैं। इसलिए हमारी सलाह है कि बैंक जाने से पहले एक बार सरकारी छुट्टी का शेड्यूल जरूर चेक कर लें।

आपको बा दें कि देशभर में सभी बैंकों में छुट्टी रहने पर भी ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज काम करते रहेंगे। इसके अलावा बैंक के ATM की सर्विसेज भी कैश विड्रॉल के लिए चालू रहेंगी।

Mental Peace: इन 5 आदतों से पाएं चिंता और तनाव से छुटाकारा…….

13 सितंबर- रामदेव जयंती/तेजा दशमी (शुक्रवार)-राजस्थान में छुट्टी

14 सितंबर– महीने का दूसरा शनिवार/ओणम- देशभर में छुट्टी/केरल

15 सितंबर- रविवार का नियमित अवकाश- देशभर में छुट्टी

16 सितंबर– ईद-ए-मिलाद (सोमवार)- देशभर में छुट्टी

17 सितंबर– इंद्र जात्रा (मंगलवार)- सिक्किम में छुट्टी

18 सितंबर– श्री नारायण गुरु जयंती (बुधवार)- केरल में छुट्टी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के पास Negotiable Instruments Act, Real-Time Gross Settlement (RTGS) holidays के तहत सभी बैंक हॉलिडे को निर्धारित करने का अधिकार है। इसके अलावा आरबीआई यह फैसला कर सकता है कि देशभर में पब्लिक और प्राइवेट बैंक किस दिन बंद रहेंगे और किस दिन खुलेंगे।

Bank Holidays in September 2024 Full List
तारीख छुट्टी राज्य
1 सिंतबर (रविवार) नियमित अवकाश देशभर में छुट्टी
4 सितंबर (बुधवार) तिरुभव तिथि ऑफ श्रीमंता शंकरदेवा गुवाहटी
7 सितंबर (शनिवार) गणेश चतुर्थी अहमदाबाद, बेलापुर,बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी समेत देश के अधिकतर राज्यों में छुट्टी
8 सितंबर (रविवार) नियमित अवकाश देशभर में छुट्टी
14 सितंबर (शनिवार) दूसरा शनिवार/ कर्मा पूजा/फर्स्ट ओणम कोच्चि, तिरुवनंतपुरम समेत देशभर में छुट्टी
15 सितंबर (रविवार) नियमित अवकाश देशभर में छुट्टी
16 सितंबर (सोमवार) बारावफात (Id-e Milad) देशभर में छुट्टी
17 सितंबर (मंगलवार) मिलाद-उन-नबी गंगटोक और रायपुर
18 सितंबर (बुधवार) पंग-लहबसोल गंगटोक
20 सितंबर (शुक्रवार) ईद-ए-मिलाद-उल-नबी जम्मू और श्रीनगर
21 सितंबर (शनिवार) श्री नारायण गुरु समाधि दिवस कोच्चि और तिरुवनंतपुरम (केरल)
22 सितंबर (रविवार) नियमित अवकाश देशभर में छुट्टी
23 सितंबर (सोमवार) महाराजा हरिसिंह जी जन्मदिवस जम्मू और श्रीनगर
28 सितंबर (शनिवार) चौथा शनिवार देशभर में छुट्टी
29 सितंबर (रविवार) नियमित अवकाश देशभर में छुट्टी
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर