चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. बीजेपी की उम्मीदवार हरप्रीत कौर बाबला नई मेयर चुनी गई हैं.
हरप्रीत बाबला ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार प्रेम लता को हराया. बाबला को 19 वोट मिले, जबकि लता को 17 वोट मिले. चंडीगढ़ नगर निगम में कुल 35 वोट हैं.
बीजेपी नेता संजय टंडन ने ‘इंडिया’ ब्लॉक की हार पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “अब उनका (इंडिया ब्लॉक) बहुमत कहां है? मुझे नहीं लगता कि ऐसा कभी था भी. वो केवल यह दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि वो एक साथ हैं. काउंसलरों ने चंडीगढ़ की बेहतरी के लिए बीजेपी को वोट दिया.”

Author: Geetika Reporter
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप