Explore

Search
Close this search box.

Search

September 19, 2024 2:04 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गांव नांदरी में महिला से दुष्कर्म एवं हत्या से जुड़ा मामला : आरोपी पक्ष के मकान में तोड़फोड़, लूटपाट और आग लगाने के दो और आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दौसा,07 जून। दौसा जिले से मेहंदीपुर बालाजी थाना इलाके के नांदरी गांव निवासी महिला से दुष्कर्म-हत्या के बाद आरोपी एवं उसके परिवार के मकानों में तोड़फोड़, लूटपाट एवं पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की घटना में शामिल दो और आरोपियों रवि मीणा एवं श्रीकिशन उर्फ भोंदे मीणा निवासी गांव नांदरी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में पुलिस इस मामले में 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है।

    एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि 27 अप्रैल को नांदरी गांव से एक महिला रात को घर से बाहर खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने निकली थी। अगले दिन महिला के पति ने गांव के ही जगराम मीना पर अपनी पत्नी को गायब करने का संदेह जताते हुए गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पति की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। तलाश के दौरान 29 अप्रैल को महिला का शव नांदरी गांव में पहाड़ी की तलहटी में क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला।

    एसपी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी जगराम मीना को उसी समय गिरफ्तार कर लिया था। महिला की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने 2 मई को एक पंचायत बुलाई। रात करीब 9-10 बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण आरोपी जगराम के घर पहुंचे। ग्रामीणों ने पेट्रोल डालकर हत्या के आरोपी और उसके परिवार के घरों को आग के हवाले कर दिया, साथ ही लाठी-डंडों और सब्बलों से जमकर तोड़फोड़ की। ग्रामीणों ने गांव नांदरी व ठिकरिया मोड़ स्थित आरोपी सहित उसके परिवार के तीन घरों को आग के हवाले कर दिया।

     घटना की गंभीरता को देखते हुए आईजी रेंज अनिल टांक के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल व सीओ मानपुर दीपक मीना के सुपरविजन एवं एसएचओ गौरव प्रधान के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा पूर्व में गांव नांदरी निवासी 10 आरोपियों सीताराम मीना, कालू मीना, नवीन मीना, लोहड़ी राम मीना, कमल मीना, प्यार सिंह मीना, मेघराज मीना, दीपक मीना, अनिल कुमार मीना एवं धर्मी सिंह मीना को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर