अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027-29 में एक बड़ा फैसला लिया है. ICC छोटे देशों के लिए चार दिवसीय टेस्ट मैचों को मंजूरी देने के लिए तैयार है. लेकिन, रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड नहीं है. इन तीनों ही टीमों को टेस्ट मैच वैसे ही खेलना होगा जैसे अभी तक खेलते हुए आए हैं. इसका मतलब ये है कि ये तीनों ही टीम 5 दिन का टेस्ट मैच खेलती हुई नजर आएंगी. ICC का ये फैसला काफी अच्छा है.
टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ी रिपोर्ट आई सामने
द गार्डियन न्यूजपेपर की रिपोर्ट के अनुसार ‘पिछले सप्ताह लॉर्ड्स में WTC फाइनल के दौरान आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने 2027-29 WTC चक्र के लिए समय पर उन्हें मंजूरी देने के उद्देश्य से चार दिवसीय टेस्ट के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया था. जय शाह खुद भी ऐसा ही चाहते हैं और इसकी शुरुआत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027-29 सीजन से ही करना चाहते हैं. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत को अभी भी एशेज, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में पांच दिन के टेस्ट मैच ही खेलेंगे.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन की शुरुआत 17 जून से हो गई है. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. आईसीसी ने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा छोटा देश टेस्ट क्रिकेट में भाग ले पाए और इसको होस्ट भी करने के लिए तैयार रहे. रिपोर्ट के मुताबिक चार दिवसीय टेस्ट मैच में एक दिन में 90 ओवर की जगह 98 ओवर फेंके जाएंगे.
जानें टीम इंडिया का इस सीजन का शेड्यूल
टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में कुल 18 टेस्ट मैच खेलने हैं. टीम को सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 20 जून से हो रही है. इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे. इसके बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया श्रीलंका और न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. इन दोनों टीमों के खिलाफ उन्हें दो-दो टेस्ट मैच खेलने हैं.
