Explore

Search

February 16, 2025 11:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Budget Session 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी 8वां बजट…..’31 जनवरी से केंद्रीय बजट सत्र की शुरुआत…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

केंद्रीय बजट सत्र 2025, 31 जनवरी से शुरू हो रहा है, जो 4 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) इस बार आपना आठवां बजट पेश करने वाली हैं. परंपरा के मुताबिक, बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को लोकसभा और राज्‍यसभा की संयुक्‍त बैठक में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी. इसी के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा.

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे लोकसभा में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. केंद्रीय बजट 2025-26 1 फरवरी, 2025 को लोकसभा में पेश किया जाएगा.’ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने आठवें बजट पेश करने के दौरान कुछ बड़े ऐलान कर सकती हैं.

महाराष्‍ट्र और आंधप्रदेश सरकार ने जारी की गाइडलाइन………’कर्नाटक में म‍िला HMPV का पहला मामला, दिल्‍ली, तेलगांना……

13 फरवरी को रहेगा अवकाश 

उन्होंने लिखा, ‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे लोकसभा में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. 2025-26 का केंद्रीय बजट 1 फरवरी, 2025 को लोकसभा में पेश किया जाएगा. दोनों सदन 13 फरवरी, 2025 को अवकाश के लिए स्थगित हो सकते हैं और विभिन्न मंत्रालयों/विभागों की अनुदान मांगों की जांच करने और उन पर रिपोर्ट देने के लिए 10 मार्च, 2025 को फिर से आएंगे.’

कुल 27 बैठक होगी  

बजट सत्र के पहले भाग में 31 जनवरी से 13 फरवरी तक नौ बैठकें होंगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे और सीतारमण बजट पर चर्चा का जवाब देंगी. इसके बाद संसद बजट प्रस्तावों की जांच के लिए अवकाश ले लेगी और विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर चर्चा करने तथा बजटीय प्रक्रिया पूरी करने के लिए 10 मार्च से फिर बैठक करेगी.  बजट सत्र 4 अप्रैल को समाप्त होगा. पूरे बजट सत्र में 27 बैठकें होंगी.

आम आदमी को बड़े ऐलान की उम्‍मीद 

केंद्र सरकार के इस बजट से आम आदमी को बड़ी राहत मिलने की उम्‍मीद है. ऐसा माना जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट में टैक्‍स स्‍लैब में बदलाव कर सकती हैं. साथ ही नई टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत कुछ छूट का भी शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा, हेल्‍थ इंश्‍योरेंस, स्‍टूडेंट्स, रेलवे और अन्‍य सेक्‍टर्स के लिए भी खास ऐलान हो सकते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर