जयपुर,9 फरवरी 2024। राज्य बजट पर प्रतिक्रिया जताते हुए होलसेल गारमेंट एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष अरविन्द अग्रवाल ने कहा कि यह आंतरिक बजट संतुलित व सराहनीय है। इस बजट में सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है। बजट में मेट्रो विस्तार,सोलर प्लांट,चिकित्सा,सड़कों,शिक्षा जल उपलब्ध,हाईटेक सिटी,लाड़ो प्रोत्साहन योजना,वृद्धजनों को परिवहन में छृट सहित सभी क्षेत्रों में राजस्थान की जनता को प्रोत्साहित किया है। इस बजट में सिर्फ व्यापारी वर्ग को कोई छृट नहीं दी गई है।
Author: Sanjeevni Today
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप