जरीन खान ने सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. डेब्यू के साथ ही एक्ट्रेस अपने लुक्स की वजह से चर्चा में रहीं. लोग उनकी तुलना कटरीना कैफ से करने लगे थे. फीवर डिजिटल से बात करते हुए जरीन ने अपने बीते दिनों को याद किया है और अपनी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की है. जरीन के मुताबिक, उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि उन्हें सलमान खान जैसे मेगा स्टार के साथ काम करने का मौका मिला है.
Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
बातचीत के दौरान जरीन खान बताती हैं कि वो हर वक्त सलमान को देखती रहती थीं, क्योंकि उन्हें यकीन ही नहीं होता था कि सच में उनके साथ ये सब हो रहा है. जरीन खान इस समय अपने परिवार के साथ मुंबई में रह रही हैं. जीवन से मिले कुछ सबक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो कभी भी चीजों को हल्के में नहीं लेती हैं. उन्होंने बताया कि कई बार ऐसा भी होता है जब वो पूरी तरह उदास हो जाती हैं और काम नहीं करना चाहतीं, लेकिन फिर वो खुद को समझती हैं और आगे बढ़ती हैं.
कटरीना से तुलना पर कही ये बात
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में जरीन ने कटरीना कफ से अपने लुक की तुलना पर अपनी राय रखी थी. उनके मुताबिक, उनके लुक्स की तुलना कटरीना से की जाने लगी थी. उन्होंने कहा था, “उन्होंने मेरी एक फोटो निकाली, जिसके बाद उन्होंने राय बनाई कि ‘वीर’ से डेब्यू करने जा रही ये लड़की कटरीना जैसी दिखती है. लोगों ने भी बिना सोचे समझे इस बात को मान लिया था.”
जरीन खान की फिल्में
‘वीर’ के बाद जरीन खान ‘हाउसफुल 2’, ‘हेट स्टोरी 3’, ‘अक्सर 2’, ‘1921’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उनकी ‘हाउसफुल 2’ और ‘हेट स्टोरी 3’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी
