Explore

Search
Close this search box.

Search

October 11, 2024 1:51 am

लेटेस्ट न्यूज़

CM आतिशी के बगल में खाली कुर्सी पर बोली BJP………’यह आदर्श पालन नहीं, स्पष्ट भाषा में चमचागीरी है…’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आतिशी ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल लिया. जब आतिशी पदभार ग्रहण करने पहुंचीं तो उनके बगल में एक खाली कुर्सी भी नजर आई. इस कुर्सी के बारे में बताते हुए आतिशी ने कहा कि ये कुर्सी केजरीवाल की वापसी तक इसी कमरे में रहेगी और इस कुर्सी को केजरीवाल का इंतजार रहेगा.’

इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आतिशी के इस फैसले को चमचागीरी करार दिया. दिल्ली बीजेपी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा,’अपनी इस हरकत से आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की गरिमा के साथ ही दिल्ली की जनता की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाई है. यह कोई आदर्श पालन नहीं है, सीधी स्पष्ट भाषा में चमचागीरी है. अरविंद केजरीवाल जवाब दें कि क्या वह इस तरह के रिमोट कंट्रोल से दिल्ली सरकार चलायेंगे?’

बता दें कि सोमवार को पदभार संभालते ही आतिशी ने कहा,’आज मेरे मन में भरत की व्यथा है. भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर कीचड़ उछालने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जबतक दिल्ली वाले उनकी ईमानदारी साबित नहीं करते, वो कुर्सी पर नहीं बैठेंगे और इस्तीफा दे दिया. दिल्ली के लोग दोबारा अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाएंगे.’

Business Idea: कभी नहीं डिमांड होगी कम………’जिंदगी भर मोटी कमाई करने के लिए शुरू करें यह बिजनेस….

‘केजरीवाल को दुर्भावना के कारण किया गिरफ्तार’

कुर्सी संभालने के बाद आतिशी ने कहा था,’6 महीने के लिए केजरीवाल को जेल में डाला गया. कोर्ट ने भी कहा कि अरविंद केजरीवाल को एजेंसी ने दुर्भावना से गिरफ्तार किया. ये कुर्सी अरविंद केजरीवाल की है. मुझे भरोसा है कि फरवरी में होने वाले चुनाव में दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को जिताकर फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी. तब तक अरविंद केजरीवाल की ये कुर्सी यहीं रहेगी.’

17 सितंबर को केजरीवाल ने दिया था इस्तीफा

बता दें कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. आम आदमी पार्टी के विधायक दल ने केजरीवाल के इस्तीफे के बाद उनकी जगह आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना था. केजरीवाल ने अपना इस्तीफा दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को सौंप दिया था. इसके साथ आतिशी ने एलजी को नई सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली चिट्ठी भी सौंपी थी. इस्तीफे और चिट्ठी को उपराज्यपाल ने राष्ट्रपति को भेज दिया था.

दोबारा सीएम बनेंगे अरविंद केजरीवाल: आतिशी

आतिशी ने अपने नाम का ऐलान होने के बाद कहा था कि वो आगामी चुनाव तक ही सीएम रहेंगी और जब दोबारा AAP की सरकार बनेगी तो केजरीवाल ही सीएम बनेंगे. साथ ही आतिशी ने कहा था कि अगले चुनाव तक मेरे पास सिर्फ दो काम हैं. पहला, ‘दिल्ली के लोगों की भाजपा के षड़यंत्र से रक्षा करना’. दूसरा- ‘केजरीवाल को फिर से सीएम बनाना.’

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर