Explore

Search

March 13, 2025 1:05 am

Bigg Boss OTT 3: लवकेश की गर्लफ्रेंड बोलीं- बहुत मुश्किल……..’विशाल-शिवानी हुए घर से बाहर…….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया के लिए आखिरी वीकेंड का वार बहुत इमोशनल रहा। बीती रात यानी रविवार के एपिसोड में लवकेश के दो दोस्त शिवानी कुमारी और विशाल पांडे घर से बेघर हो गए। विशाल पांडे के घर से बेघर होते ही लवकेश कटारिया बुरी तरह रोने लगे। उन्हें रणवीर शौरी ने दिलासा दिया। अब लवकेश की गर्लफ्रेंड आशना चांद ने शिवानी कुमारी और विशाल पांडे के एविक्शन पर रिएक्शन दिया है।

Bigg Boss OTT 3: बताया कौन जीत सकता है इस सीजन की ट्रॉफी……..’तीन लोगों के बाहर होते ही एल्विश यादव ने लिया टॉप 3 का नाम…….’

क्या बोलीं लवकेश कटारिया की गर्लफ्रेंड?

लवकेश कटारिया की गर्लफ्रेंड आशना चांद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी पोस्ट करके लिखा कि वो उन चारों को एक फ्रेम में देखना मिस करेंगी। लवकेश की गर्लफ्रेंड लवकेश, विशाल पांडे, शिवानी कुमारी और सना मकबूल की बात कर रही थीं। वहीं, लवकेश की गर्लफ्रेंड ने लवकेश की एक तस्वीर शेयर की है। उसपर उन्होंने शिवानी कुमारी और विशाल पांडे को टैग करते हुए लिखा कि बहुत मुश्किल था आप लोगों को शो से जाते देखना। आप लोगों ने अच्छा खेला और आप लोगों की बिग बॉस जर्नी देखना मजेदार था।

घरवालों की वोटिंग के चलते बेघर हुई थीं शिवानी

बता दें, शिवानी कुमारी को घरवालों की वोटिंग के चलते घर से बेघर होना पड़ा था। वहीं, विशाल पांडे को जनता के वोटों की कमी के कारण घर से बेघर होना पड़ा था। विशाल पांडे के घर से बेघर होते ही लवकेश कटारिया और सना मकबूल को रोते देखा गया। घर में सना मकबूल, लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और शिवानी कुमारी की अच्छी दोस्ती थी।

घर से बेघर होने के बाद शिवानी कुमारी का भी रिएक्शन आया है। शिवानी वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें पता चला कि उनके एविक्शन के बाद विशाल भी घर से बेघर हो गए। उन्होंने अरमान पर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा कि अरमान लोगों में लड़ाइयां लगवाते हैं। शिवानी ने कहा कि अब उनकी टीम से लवकेश और सना बची हैं घर में।

शिवांगी जोशी और हिना खान, दोनों ने टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में साथ काम किया है। शिवांगी ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा का किरदार निभाया था। वहीं हिना ने अक्षरा का रोल प्ले किया था। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान शिवांगी से हिना के बारे में बात की गई। शिवांगी ने इंटरव्यू के दौरान हिना का हेल्थ अपडेट दिया और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के बारे में भी बात की। पढ़िए क्या बोलीं शिवांगी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

आज फोकस में

JDA NEWS: जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर कार्यकारी समिति की बैठक एपेक्स सर्किल से बालाजी ट्राई जंक्शन जगतपुरा, झोटवाडा आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक एलिवेटेड रोड एवं ओटीएस सर्किल जेएलएन मार्ग पर फ्लाईओवर हेतु डीपीआर की जाएगी तैयार

Read More »
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर