Explore

Search

December 30, 2024 4:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

Bigg Boss OTT 3: में देख आ रहा तरस; गर्लफ्रेंड या शराब किसने बर्बाद किया Ranvir Shorey का करियर….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 (Bigg Boss OTT 3) में इस बार कंटेस्टेंट्स को देखकर कुछ दर्शक उन्हें छपरा बता रहे हैं। वहीं, इस भीड़ में एक कंटेस्टेंट ऐसा भी है जिसकी हालत देखकर लोगों को तरस आ रहा है। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि दिग्गज एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) हैं। उनकी एंट्री के वक्त से ही उनकी बेरोजगारी के चर्चे हो रहे हैं। स्टेज पर ही रणवीर शौरी ने क्लियर कर दिया था कि उनके पास कई साल से काम नहीं है तो उन्होंने इस बार बिग बॉस के ऑफर को हां कह दिया।

करियर डूबा तो मजबूरी में किया बिग बॉस

वहीं, हर रोज एक्टर को बाकी कंटेस्टेंट के बीच देखकर ऐसा ही लगता है कि वो कहां आ गए। मजबूरी इंसान से क्या कुछ नहीं करवाती। एक वक्त पर उनके हाथ बड़ी से बड़ी फिल्में थीं। कई सुपरहिट फिल्में देने के बाद और कोंकणा सेन जैसी एक्ट्रेस से शादी करने के बावजूद आज एक्टर का ये हाल कैसे हो गया? अगर आपके भी मन में ये सवाल चल रहा है तो चलिए जानते हैं रणवीर शौरी का करियर तबाह होने का क्या कारण है? शराब या लड़की किसने एक्टर के करियर की ये हालत कर दी है?

किसने बर्बाद किया रणवीर शौरी का करियर?

बता दें, जब रणवीर शौरी एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे थे तो उन्होंने एक्ट्रेस पूजा भट्ट को डेट करना शुरू किया था। हालांकि, इनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिका और पूजा ने रणवीर पर कई आरोप लगाए थे। पूजा का दावा था कि जब कपल लिव-इन में था तो रणवीर बहुत शराब पीते थे, वो शराब के आदी हो गए थे और नशे में मारपीट भी करते थे। लेकिन रणवीर शौरी ने अपने बयान में इसका उल्टा कहा था। उनका कहना था कि पूजा ज्यादा शराब पीती हैं और नशे में धुत होकर वायलेंट हो जाती हैं। इतना ही नहीं एक्टर ने तो ये भी आरोप लगाया कि ब्रेकअप के बाद पूजा भट्ट और उनके पिता ने उनका करियर बर्बाद कर दिया।

राजीव अदातिया को आया रणवीर शौरी पर तरस

अब रणवीर शौरी की इस हालत पर एक्टर राजीव अदातिया का भी रिएक्शन सामने आया है। हाल ही में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘मुझे रणवीर शौरी के लिए बेहद बुरा लगता है! मुझे नहीं पता क्यों लेकिन मुझे उनकी आंखों में एक दर्द दिखता है। वो दर्द महसूस करते हैं और सोचते हैं कि में यहां क्या कर रहा हूं, लेकिन मेरे पास कोई चारा नहीं है। मुझे किसी भी तरह सर्वाइव करना है! बहुत बुरा लगता है!’

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर