Explore

Search

January 16, 2025 1:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

Bigg Boss 18: खेल के इस पड़ाव पर शो से बाहर हुआ ये सदस्य……’बिग बॉस के घर में हुआ शॉकिंग एविक्शन…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में मिड विक एविक्शन हुआ। खेल के आखिरी पड़ाव तक पहुंचने के बाद नॉमिनेटेड सदस्यों- रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन में से एक सदस्य शो से बाहर हो गया है। दरअसल, ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले में अब बस नौ दिन बचे हैं। ऐसे में बिग बॉस ने इस हफ्ते डबल एविक्शन प्लान किया है ताकि उन्हें जल्द से जल्द अपने टॉप 5 खिलाड़ी मिल सकें। आइए आपको बताते हैं कि मिड वीक एविक्शन में कौन एविक्ट हुआ है।

चाहत या श्रुतिका, कौन हुआ बाहर?

बिग बॉस की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज बिग बॉस तक ने X पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि इस हफ्ते नॉमिनेटेड सदस्यों रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन में से श्रुतिका एविक्ट हुई हैं। उन्हें जनता से मिले वोट्स के आधार पर शो से बाहर किया गया है। दिलचस्प बात ये है कि श्रुतिका के एलिमिनेशन के बाद भी चाहत पांडे और रजत दलाल सेफ नहीं हुए हैं क्योंकि इस हफ्ते वीकेंड का वार पर एक और एलिमिनेशन होने वाला है।

इस वायरस को लेकर आ गई बड़ी भविष्यवाणी………’HMPV को लेकर पूरी दुनिया में हड़कंप की स्थिति……

क्या बोल रही है पब्लिक?

कुछ लोग श्रुतिका के एलिमिनेट होने की खबर पढ़कर खुश हैं। वहीं कुछ इसे अनफेयर एलिमिनेशन कह रहे हैं। एक ने लिखा, ‘पता नहीं बिग बॉस को अनडिजर्विंग लोगों को शो में रखने में क्या मजा आता है। उन्हें भी पता है कि चुम से ज्यादा श्रुतिका डिजर्विंग है।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये इसलिए हुआ क्योंकि श्रुतिका ने अपने से ऊपर चुम को रखा।’

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर