Explore

Search

December 22, 2024 7:17 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में मचा घमासान………’Shehzada Dhami ने Shilpa Shirodkar को कह दी ‘गंदी बात’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में हर रोज ड्रामा देखने को मिल रहा है. बीते दिनों वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) ने अविनाश मिश्रा की क्लास लगाई थी. उन्होंने कंटेस्टेंट के गलत बर्ताव को लेकर गुस्सा जाहिर किया था. इसके साथ ही शो में अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी आने वाली फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे. वहीं, हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें शहजादा धामी (Shehzada Dhami) और श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) बाकी के कंटेस्टेंट के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे थे.

Health Tips: इन 4 प्राकृतिक चीजों से मिलेगा छुटकारा……..’पेट फूलने की समस्या से परेशान हैं…….

बिग बॉस के घर में तनावपूर्ण माहौल को लेकर शहजादा ने श्रुतिका से बात करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा,” तुझे भी टॉक्सिक लग रहा है बहुत इधर? वह इस बात पर सहमति जताई हैं और कहती हैं कि जो लोग कभी दोस्त लगते थे, वो अब दुश्मन लगने लगे हैं. इसपर शहजादा ने कहा, ” जो लोग दुश्मन लगते थे वो नहीं लग रहे हैं, जो लोग अपने थे, वो दुश्मन लग रहे हैं. घर के अंदर अलग ही लोगों का बर्ताव देखने को मिल रहा है.

शहजादा ने शिल्पा को कहे अपशब्द

इस बीच शहजादा ने शिल्पा शिरोडकर को लेकर भी बात की. उन्होंने एक्ट्रेस के लिए ‘कमिनी’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि वह बहुत ज्यादा टॉक्स है. श्रुतिका और शहजादा की बातों से इस बात का पता चलता है कि घर का माहौल कैसा हो गया है और वो लोग इस माहौल में कैसा महसूस कर रहे हैं.

विवियन और चाहत के बीच फिर हुई बहस

यहां तक कि विवियन और चाहत के बीच भी मनमुटाव जारी रहा. इस बीच विवियन ने चाहत को क्रिटिसाइज करते हुए कहा, ” आपने क्या गड़बड़ कर दी है. इसपर चाहत ने कहा कि मुझे अपने कपड़े धोने है. इसपर विवियन ने कहा कि वो अभी आ जाएंगे. इसके बाद चाहत ने कहा कि मेरा सामान मत छुओ. तो विवियन बोले की चिल्लाओ मत. अपनी गलतियों को मानो.

घर से आउट हो चुके हैं तीन कंटेस्टेंट

आपको बता दें कि बिग बॉस 18 के घर में अभी तक तीन कंटेस्टेंट घर से बाहर हो चुके हैं. हेमा शर्मा पहली कंटेस्टेंट थी, जिन्हें घर से बेघर किया गया था. वहीं, दूसरी कंटेस्टेंट मुस्कान बामने और तीसरी कंटेस्टेंट नायरा बनर्जी हैं. जो हाल ही में घर से आउट हुई हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर