Explore

Search

June 23, 2025 1:48 am

इस गलती के लिए सुनाई गई सजा…….’अय्यर-पंड्या के खिलाफ BCCI का बड़ा एक्शन…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 2 मुकाबले में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार टक्कर देखने को मिली. लेकिन इस मैच के बाद दोनों टीमों के कप्तानों पर कार्रवाई की गई है. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को आईपीएल के आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जिसके चलते उन पर भारी जुर्माना लगाया गया है. इस मैच में पंजाब ने मुंबई को 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई.

अय्यर-पंड्या के खिलाफ BCCI का बड़ा एक्शन

श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या पर यह कार्रवाई स्लो ओवर रेट के कारण की गई. आईपीएल के नियमों के अनुसार, टीमों को तय समय में अपने ओवर पूरे करने होते हैं, और ऐसा न करने पर सजा का प्रावधान है. पंजाब किंग्स के लिए यह सीजन का दूसरा ओवर रेट उल्लंघन था, जिसके चलते श्रेयस अय्यर पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही, पंजाब किंग्स के प्लेइंग इलेवन के सभी सदस्यों, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है, उन पर 6 लाख रुपए (या उनकी मैच फीस का 25% जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया गया.

रिटायरमेंट पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज का अजीब दावा……’विराट कोहली डर गए……

मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन का तीसरा ओवर रेट उल्लंघन था. इससे पहले, गुजरात टाइटंस के खिलाफ दोनों मैचों में भी मुंबई को स्लो ओवर रेट के लिए दंडित किया गया था. हार्दिक पंड्या पर भी भारी जुर्माना लगाया गया है. मुंबई इंडियंस के कप्तान पंड्या पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपए या उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया है.

पंजाब ने चेज किया 204 रनों का टारगेट

इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203/6 का स्कोर खड़ा किया. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने 44-44 रनों की शानदार पारियां खेलीं, लेकिन पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों में नाबाद 87 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. पंजाब ने यह टारगेट 19 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया, और इस जीत के साथ वे 11 साल बाद फाइनल में पहुंच गई. अब वह 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ फाइनल खेलेगी.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर