बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले सभी ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है. यूको बैंक में अपरेंटिस के 544 पदों पर नौकरी के लिए 2 जुलाई 2024 से भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 16 जुलाई 2024 है. आइये आवेदन करने से पहले अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, पदों के ब्योरा, उम्र सीमा, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं.
यूको बैंक में नौकरी के लिए अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता क्या है?
इसके लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
कैटेगरी वाइड पदों का ब्योरा
- जनरल- 278 पद
- ओबीसी- 106 पद
- ईडब्ल्यूएस- 41 पद
- एससी- 82 पद
- एसटी- 37 पद
यूको बैंक में नौकरी के लिए अनिवार्य उम्र सीमा क्या है?
इसके लिए उम्मीवार की उम्र कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 28 साल होनी चाहिए. इससे ज्यादा या कम होने की स्थिति में आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. साथ ही सभी अरक्षित उम्मीदवारों को उम्र सीमा में खास छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क क्या है?
इन पदों पर बिल्कुल फ्री में अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है. सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है.
यूको बैंक में नौकरी के लिए कैसे अप्लाई करें?
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाएं.
- वहां होम पेज पर मौजूद UCO Bank Recruitment 2024 पर क्लिक करें.
- वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
- मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.
