जयपुर, 19 मार्च: जयपुर के बापूनगर स्थित बहाई हाउस में बहाई नववर्ष ‘नवरोज’ का पर्व हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। जयपुर के बहाइयों की आध्यात्मिक सभा के सचिव अनुज अनन्त ने बताया कि इस विशेष अवसर पर विभिन्न भाषाओं में प्रार्थनाओं का आयोजन किया गया, जिससे वातावरण आध्यात्मिकता और सौहार्द से भर गया।
इस समारोह में रामेश्वर बैरवा और डॉ. नेजात हकीकत ने नवरोज के ऐतिहासिक और समसामयिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नवरोज न केवल बहाई समुदाय बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए एकता, प्रेम और नई आशाओं का प्रतीक है।
समारोह में बच्चों और युवाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें संगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियां शामिल थीं। इन प्रस्तुतियों ने समारोह में एक नई ऊर्जा और उत्साह भर दिया।
कार्यक्रम के अंत में अभिनव अनन्त ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बहाई अनुयायी और समाज के अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
