Ayushman Card: अगर आप भी किसी सरकारी योजना से जुड़कर लाभान्वित होना चाहते हैं, तो आपको पहले ये चेक करना होता है कि क्या आप उस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं हैं। हर एक योजना की अपनी पात्रता सूची होती है और अगर आप पात्र हैं तो आप लाभ ले सकते हैं। जैसे, आयुष्मान भारत योजना को देखिए। केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों का मुफ्त इलाज किया जाता है जिसके लिए आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना पड़ता है। पर क्या आपने सोचा है कि अगर आप अपना आयुष्मान कार्ड घर भूल जाते हैं तो आप क्या मुफ्त इलाज करवा सकते हैं? तो चलिए जानते हैं ऐसी स्थिति में क्या आपको मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा या नहीं।
क्या लाभ मिलता है?
- अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं तो आपके लिए जरूरी हो जाता है कि आपको सरकार मुफ्त इलाज का लाभ देती है। आयुष्मान कार्डधारक हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है जिसका पूरा खर्च सरकार उठाती है। ये सुविधा आपको सरकारी एवं प्राइवेट दोनों तरह के अस्पतालों में मिलती है।
- ये लोग बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड:-
- अगर आप भूमिहीन व्यक्ति हैं
- अगर आप असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं
- अगर आपका मकान कच्चा है
- आप अगर दिव्यांग है या ऐसा कोई परिवार में है
- जो लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं आदि।
- भूल गए हैं आयुष्मान कार्ड, तो ये है तरीका:-
स्टेप 1
- अगर आप भी आयुष्मान कार्डधारक हैं और अस्पताल में मुफ्त इलाज करवाने गए हैं, लेकिन अगर आप अपना आयुष्मान कार्ड घर ही भूल गए हैं तो भी आप मुफ्त इलाज करवा सकते हैं
- इसके लिए आपको सबसे पहले अस्पताल में बने मित्र हेल्प डेस्क पर जाना है.
- स्टेप 2
- यहां पर जाकर आपको संबंधित अधिकारी से मिलना है
- इसके बाद उन्हें बताएं कि आप अपना आयुष्मान कार्ड घर भूल गए हैं
- ऐसे में आपको अपना वो मोबाइल नंबर बताना है जो आयुष्मान कार्ड से लिंक है
- इससे आपकी पहचान वेरिफाई हो जाएगी और फिर आप मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।
Author: Geetika Reporter
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप