Rajasthan Crime: राजस्थान के जयपुर के बगरू थाना इलाके में एक हफ्ते पहले फायरिंग हुई थी. इसी मामले में पुलिस ने परिवादी के बेटे और एक युवती के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.
साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल एक कार बरामद की. वहीं, पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि लव अफेयर में बाधा बनने पर परिवादी के बेटे ने ही पिता पर फायरिंग करवाई.
मिली जानकारी के अनुसार, 26 फरवरी को परिवादी हनुमान चौधरी ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दी, जिसके अनुसार, 22 फरवरी की शाम को वह रिश्तेदार के गांव बगरू खुर्द टिल्यावास गया. इसी दौरान वह रिश्तेदार रामजीलाल और दो अन्य सड़क किनारे खड़े बातचीत कर रहे थे तभी गाड़ी में सवार तीन-चार लोग आए.
वहीं, पास में उन्होंने गाड़ी रोकी और फायरिंग कर दी. गोली उनके पास से निकलर गई और चिल्लाने पर आरोपी भाग गए. इसको लेकर शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच के लिए टीम का गठन किया.
इस दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसमें रिंकू सिंह और बलवंत की पहचान कर आरोपियों की तलाश शुरू की, जो घटना को अंजाम देने के बाद मोबाइल बंदकर भाग गए थे, जिनको पुलिस ने पकड़ लिया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से देशी कट्टा, 4 जिन्दा कारतूस, 1 खाली केस और गाड़ी जब्त की.
इस मामले में आरोपी रिंकू चौधरी (30) निवासी माता मृतमय कॉलोनी सांगानेर सदर जयपुर, बलवन्त सिंह (23) निवासी गांव गढ़वासी थाना कोटखावदा हाल मुहाना, जितेन्द्र उर्फ जीतू (28) निवासी लसाड़िया पुलिस थाना फागी हाल पूनिया कॉलोनी दहमीकलां व सुमित्रा चौधरी (25) निवासी कुहारों का मोहल्ला कल्याणपुरा मौजमाबाद-दूदू को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, परिवादी हनुमान चौधरी के बेटे जितेन्द्र उर्फ जीतू को उसकी प्रेमिका सुमित्रा चौधरी ने फायरिंग के लिए उकसाया, जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है. ये दोनों 2 साल से साथ रह रहे थे. आरोपी जितेन्द्र शादीशुदा है. जितेन्द्र के पिता बेटे को घर ले जाना चाहते थे लेकिन वह अपनी प्रेमिका के साथ रहना चाहता था. वहीं, इसी के चलते जितेन्द्र और उसकी प्रेमिका ने परिवादी को मारने का प्लान बनाया लेकिन फायरिंग का निशाना चूकने से हनुमान जिंदा बच गया.
