सऊदी अरब और ईरान के रिश्ते उतार चढ़ाव भरे रहे हैं. अमेरिका के साथ-साथ अरब के कई सुन्नी देश भी ईरान को एक खतरे के तौर पर देखते हैं. सीरिया में तख्तापलट के बाद अब वहां की सरकार में सऊदी का बढ़ा दखल हो गया है, इससे पहले यहां ईरान की पकड़ थी. हाल ही में एक ईरानी नागरिक के हज यात्रा के दौरान गिरफ्तार होने की खबरों ने दोनों देशों के तनाव को एक बार फिर हवा दी है.
जिसके बारे में ईरान विदेश मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “इस समय सऊदी अरब के साथ संबंधों का मुद्दा इन मुद्दों के वजब से नाजुक दौर से गुजर रहा है.” उन्होंने कहा, “मैं हज संगठन में अपने सहयोगियों के संपर्क में हूं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ईरानी तीर्थयात्रियों को सऊदी अरब भेजने में कोई व्यवधान न आए.”
सऊदी अरब को ईरान मानता है भाई
विदेश मंत्री अराघची ने कहा कि ईरान सऊदी अरब के साथ संबंधों को लेकर बहुत गंभीर है. उन्होंने कहा, “ईरान की विदेश नीति में सऊदी अरब की बहुत बहुत खास जगह है और हम अपने भाईचारे के संबंधों को जारी रखेंगे और इन संबंधों में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने देंगे. उन इस बयान उन सभी अटकलों को गलत साबित कर दिया है, जिनमें अंदाजा लगाया जा रहा था कि एक बार फिर दोनों देशों के रिश्ते बिगड़ रहे हैं.
हज यात्रा में सीरियाई यात्री
सीरिया में गृह युद्ध छिड़ने के बाद कई सालों तक सऊदी और सीरिया की उड़ानें निलंबित कर दी गई थी. जिसके चलते सीरिया से लोग हज के लिए भी नहीं जा पाए थे. लेकिन इस साल सीरिया से लंबे इंतजार के बाद लोग हज के लिए आ रहे हैं.
गुड़हल को इन 5 तरीकों से करें स्किन केयर में शामिल…..’गर्मी में गुलाब सा निखरेगा चेहरा…….
हज और उमरा के डायरेक्टर मोहम्मद नूर अराज ने गुरुवार को कहा कि अब तक लगभग 14 हजार सीरियाई तीर्थयात्री मक्का पहुंच चुके हैं. अराज ने सना न्यूज को बताया कि तीर्थयात्रियों का आगमन 2 जून तक जारी रहेगा और इस साल सीरियाई तीर्थयात्रियों की संख्या 22,500 तक पहुंच गई है.
