सुरेन्द्र सिंह चांदेसरा
सिवाना कस्बे में अंत्योदय फाउंडेशन की ओर से संचालित अंत्योदय वस्त्र बैंक के सहयोग से निरंतर वस्त्र वितरण किए जा रहे हैं। फाउंडेशन के जिला संयोजक कैलाशसिंह राजपुरोहित घाणा ने बताया कि फाउंडेशन के संस्थापक महेंद्र मेहता के निर्देशन में भामाशाह संजय बोरदिया,प्रहलाद कुलकर्णी, सुरेन्द्र लावटी के सहयोग से विभिन्न बस्तियों में निवासरत जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र वितरित किए गए। जिला संयोजक कैलाश सिंह राजपुरोहित घाणा ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा सरकारी विद्यालयों में शिक्षण सामग्री के लिए सहयोग, एनएमएमएस छात्रवृत्ति हेतु सहयोग, नवोदय विद्यालय में चयन हेतु सहयोग किया जा रहा है।समाजसेवी ओमप्रकाश परिहार मवड़ी ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से पीड़ित मानवता की सेवा सदैव निस्वार्थ भावना से की जाती है। लोगों ने इस पुनीत कार्य के लिए फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर राजेंद्र कुमार सरगरा,विक्रमसिंह घाणा, जितू भाटी,सुरेश कुमार,आदि उपस्थित थें।

Author: Journalist Surendra Rajpurohit
Journalist, Writer, Social worker