Explore

Search

June 23, 2025 1:49 am

अमेर‍िका की भारतीय समेत पूरी दुन‍िया के छात्रों को चेतावनी……’क्लास मिस की तो वीजा खत्म!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
  • अमेरिकी दूतावास ने भारतीय छात्रों को वीजा शर्तों का पालन करने की चेतावनी दी.
  • वीजा शर्तों का उल्लंघन करने पर छात्रों को अमेरिका से वापस भेजा जा सकता है.
  • छात्रों को विश्वविद्यालय में अनुपस्थिति या कोर्स बदलाव की सूचना देनी होगी.

ट्रंप प्रशासन तो भारत से दुश्मनों की तरह बर्ताव करने लगा. मंगलवार को भारत में अमेरिकी दूतावास ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए एक सख्त एडवाइजरी जारी की. इस एडवाइजरी में खासतौर पर भारतीय छात्रों को आगाह किया गया कि वे अपनी वीजा की शर्तों का पालन सख्ती से करें, नहीं तो उन्हें अमेरिका से वापस भेजा जा सकता है.

अमेर‍िकी दूतावास ने कहा, हमने हाल के हफ्तों में देखा है कि कई इंटरनेशनल छात्रों का वीजा बिना किसी पूर्व सूचना के रद्द कर दिया गया. कुछ की लीगल स्टेटस खत्म हो गई क्योंकि उन्होंने क्लास नहीं अटेंड की, या कोर्स बीच में छोड़ दिया. यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब अमेरिका में कई भारतीय छात्र वर्क लोड, मानसिक तनाव या अन्य कारणों से अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ रहे हैं. लेकिन अब ऐसा करना भारी पड़ सकता है.

टीके पर लिखनी होगी ये चेतावनी……’कोविड वैक्सीन से हार्ट को खतरा!

वीजा शर्तों का पालन करें

दूतावास ने साफ तौर पर कहा, हमेशा अपनी वीजा शर्तों का पालन करें और छात्र स्टेटस को बनाए रखें, नहीं तो आपको भविष्य में भी वीजा मिलने में परेशानी हो सकती है. हाल के दिनों में कुछ छात्रों को इस तरह की सजा मिलने के बाद सोशल मीडिया पर भी चिंता फैल गई है. कई छात्रों को वीजा कैंसिल होने के बाद डिपोर्ट कर दिया गया, जबकि कुछ को अमेरिका में आगे किसी भी वीजा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया. छात्रों और उनके परिवारों को अब अतिरिक्त सतर्क रहने की जरूरत है. विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार की अनुपस्थिति या कोर्स से जुड़े बदलाव को तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करना जरूरी हो गया है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर