Explore

Search

November 13, 2025 10:24 am

राजदूत ने अक्‍ल ला दी ठिकाने……’पाक ने मार गिराया भारत का प्‍लेन ऑपरेशन सिंदूर को लेकर झूठ फैला रहा था ड्रैगन…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

China on Operation Sindoor: भारत ने पड़ोसी देश में आतंकी कैंपों पर निर्णायक कार्रवाई की तो पाकिस्‍तान पूरी तरह बौखला गया. लगता है भारत के एक्‍शन से पाकिस्‍तान से भी ज्‍यादा बौखलाकट इस वक्‍त उसके खास दोस्‍त चीन में है. यही वजह है कि चीन के सरकारी अखबार ग्‍लोबल टाइम्‍स की वेबसाइट ने उन फर्जी खबरों को सच बताया, जिसमें कहा जा रहा है कि पाकिस्‍तान ने एयर स्‍ट्राइक के जवाब में भारत के लड़ाकू विमान को मार गिराया है. इसपर चीन में भारतीय दूतावास की तरफ से करारा जवाब दिया गया.

ग्‍लोबल टाइम्‍स को एक्‍स पर ट्रोल करते हुए चीन में भारतीय दूतावास की तरफ से कहा गया क‍ि डियर ग्‍लोबल टाइम्‍स हम आपको सलाह देंगे कि इस तरह की गलत सूचना को आगे बढ़ाने से पहले अपने तथ्यों को सत्यापित करें और अपने स्रोतों की जांच करें. कई पाकिस्तान समर्थक हैंडल ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में निराधार दावे फैला रहे हैं, जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. जब मीडिया आउटलेट स्रोतों की पुष्टि किए बिना ऐसी जानकारी साझा करते हैं, तो यह जिम्मेदारी और पत्रकारिता नैतिकता में गंभीर चूक को दर्शाता है.

हर बीमारी पर पड़ेगा भारी: इम्यूनिटी हो कम, स्ट्रेस करे परेशान, वजन हो ज्यादा तो डाइट में शामिल करें यह पावरफुल नीला फल……

चीन को दिखाए गए फर्जी खबर के सबूत

चीन में भारतीय दूतावास की तरफ से ग्‍लोबल टाइम्‍स को टैग करते हुए पीआईबी यानी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्‍यूरो की उन जानकारियों को भी साझा किया, जिसमें दिखाए जा रहे क्रैश विमानों की खबर को पुराना बताया गया था. बताया गया कि यह भारतीय वायु सेना (IAF) मिग-29 लड़ाकू जेट से जुड़ी एक पुरानी घटना से है. यह विमान सितंबर 2024 में राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दूसरी तस्‍वीर 2021 की है, जब पंजाब से एक IAF मिग-21 लड़ाकू जेट क्रैश हुआ था.

जहां आतंकियों ने ली ट्रेनिंग वहां हुआ हमला

चीन में भारतीय दूतावास की तरफ से कहा गया कि 22 अप्रैल 2025 को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े पाकिस्तानी और पाकिस्तान में ट्रेनिंग प्राप्‍त आतंकवादियों ने भारत में जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर एक क्रूर आतंकी हमला किया था. लोगों से उनके धर्म के आधार पर अपनी पहचान बताने के लिए कहकर एक खास समुदाय को निशाना बनाया. इस घटना में एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोगों को मौत के घाट उतारा गया था. पहलगाम हमला 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए हमलों के बाद से भारत में किसी आतंकवादी हमले में सबसे अधिक नागरिकों की मौत का मामला है. पहलगाम में हुए हमले में बर्बरता की हदें पार की गई. पीड़ितों को ज़्यादातर नजदीक से और उनके परिवारों के सामने सिर पर गोली मारकर मारा गया.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर