Explore

Search

February 8, 2025 3:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पहले ही लगा लिया ऐसा जुगाड़……’पति के साथ महाकुंभ गई बीवी, कहीं भाग ना जाए मर्द……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भीड़ अपने चरम पर है. जैसे-जैसे शाही स्नान का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे फिर से भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है. महाकुंभ में आए भक्तों को अपने सामान के चोरी होने से लेकर रिश्तेदारों के गुम होने तक का डर सता रहा है. मेले में खोया-पाया केंद्र की मदद से हर दिन हजारों लोगों को बिछड़ने के बाद मिलाया गया है.

जहां मेले में इस बार खोया-पाया केंद्र काफी एक्टिव है, वहीं लोग भी अपनी तरफ से प्रिकॉशन ले रहे हैं. कई लोगों को परिवार को रस्सी की मदद से बांधकर एक साथ रखने की कोशिश करते देखा गया. इस बीच एक महिला ने अपने पति को भीड़ से सुरक्षित रखने का जो जुगाड़ लगाया, वो वायरल हो रहा है. इसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

Bigg Boss 18: खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा…….’करण वीर मेहरा के साथ क्या है चुम दरांग के रिश्ते की सच्चाई……

कमर से बांध ले गई मेला

सोशल मीडिया पर महाकुंभ घूमने आए एक कपल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला अपने सिर पर सामान रखे नजर आ रही है. महिला के हाथ में रस्सी बंधी नजर आई. महिला की इस रस्सी का दूसरा छोर उसके पति के कमर से बंधा था. मेले की भीड़ में कहीं पति उससे बिछड़ ना जाए इसके लिए महिला ने ऐसा जुगाड़ लगाया था.

लोगों ने लिए मजे

मेला घूमने आए एक शख्स ने जब सड़क पर महिला और उसके पति को यूं घूमते देखा तो उसे रिकॉर्ड किए बिना नहीं रह पाया. उसने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया. वीडियों देखने के बाद लोगों ने इसपर जमकर मजे लिए. एक ने लिखा कि बेचारा पति. सोचा होगा भीड़ में जान बचा कर भाग जाएगा. लेकिन यहां तो बीवी समझदार निकली. वहीं एक ने लिखा कि अब तो महाकुंभ में कोई बिछड़ ही नहीं पाएगा.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर