NEET UG Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 14 जून को NEET UG 2025 के परिणाम घोषित किए. रिजल्ट घोषित होने के बाद उत्तीर्ण छात्रों के मन में एक ही सवाल है: किस मेडिकल कॉलेज में दाखिला लें. इस साल 22.09 लाख छात्र NEET की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 12.36 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए. साल 2024 में यह आंकड़ा 13.15 लाख था. NEET UG 2025 के लिए कुल 22.76 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया, जो 2024 में 24.06 लाख से कम है. परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों की संख्या भी 2024 में 72,000 से घटकर इस वर्ष लगभग 66,700 रह गई. आइए जानते हैं भारत के टॉप 25 मेडिकल कॉलेज, जहां आप एडमिशन ले सकते हैं.

Iran Israel News: इजरायल से जंग के बीच खामेनेई की बड़ी प्लानिंग……’परमाणु हथियार बनाएगा ईरान, NPT से निकलेगा बाहर…….

ये हैं टॉप 25 मेडिकल कॉलेज

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन करते समय छात्रों के मन में सबसे अधिक संशय कॉलेज के चयन को लेकर ही रहता है. कुछ उत्तीर्ण छात्रों के मन में पहले से ही अपने पसंदीदा संस्थान होते हैं, वहीं अन्य इस बात को लेकर भ्रमित हो सकते हैं कि किस कॉलेज को प्राथमिकता दी जाए. इस निर्णय में मदद करने के लिए, यहां राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 के अनुसार भारत के शीर्ष 25 मेडिकल कॉलेजों की सूची दी गई है. आप अपनी रैंक के अनुसार इन कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं.

टॉप 25 संस्थान का नाम
1 ऑल इंडिया इंस्टिच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS, दिल्ली)
2 पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER, चंडीगढ़)
3 क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC, वेल्लोर)
4 नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज (NIMHANS, बेंगलुरु)
5 जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER, पुडुचेरी)
6 संजय गांधी पोस्टग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI, लखनऊ)
7 बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU, वाराणसी)
8 अमृता विश्व विद्यापीठ (Amrita Vishwa Vidyapeetham, कोयम्बत्तूर)
9 कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज (KMC, मणिपाल)
10 मद्रास मेडिकल कॉलेज और गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल (Madras Medical College & Government General Hospital, चेन्नई)
11 डॉ. डी. वाय. पाटिल विद्यापीठ (Dr. D. Y. Patil Vidyapeeth, पुणे)
12 सेविथा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज (Saveetha, चेन्नई)
13 श्री चित्रा तिरुनेल इंस्टिट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी (SCTIMST, तिरुवनन्तपुरम्)
14 ऑल इंडिया इंस्टिच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS, ऋषिकेश)
15 ऑल इंडिया इंस्टिच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS, भुवनेश्वर)
16 ऑल इंडिया इंस्टिच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS, जोधपुर)
17 वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग हॉस्पिटल (VMMC & SJH, दिल्ली)
18 SRM इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी (SRM, चेन्नई)
19 किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU, लखनऊ)
20 श्री रामचंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च (Sri Ramachandra, चेन्नई)
21 शिक्षा ‘ओ’ अनुसंधान (Siksha ‘O’ Anusandhan, भुवनेश्वर)
22 पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट (IPGMER, कोलकाता)
23 दत्ता मेघे इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च (DMIMER, वर्धा)
24 मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC, दिल्ली)
25 कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT, भुवनेश्वर)
महेश केसवानी बने टॉपर

NEET UG 2025 में राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले महेश केसवानी ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल किया. केसवानी ने 720 अंक में से 686 अंक प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर रहने वाले उत्कर्ष अवधिया मध्यप्रदेश के इंदौर के निवासी हैं. इन्हें 720 में से 682 अंक प्राप्त हुआ है.

7 साल में पहली बार ऐसा हुआ

7 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक भी छात्र ने 700 अंक प्राप्त नहीं कर सका. इसके पहले साल 2018 में बिहार की रहने वाली कल्पना ने 691 अंक हासिल करके टॉप किया था.

75 छात्रों का नहीं आया नतीजा

इंदौर सेंटर के 75 छात्रों के रिजल्ट घोषित नहीं किए गए हैं. इन छात्रों की शिकायत थी कि बिजली चली जाने से उनका पेपर बिगड़ गया. मामला हाई कोर्ट में है. एनटीए इसे बाद में जारी करेगा.