Explore

Search

November 14, 2025 4:17 pm

Red और Green Flag के बाद अब जान लें इसका मतलब……’रिलेशनशिप में Pink Flag क्या होता है…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्यार के रिश्ते को लेकर आज के समय में अलग-अलग टर्म्स का इस्तेमाल किया जाने लगा है। इनमें रेड फ्लैग (Red Flag) या ग्रीन फ्लैग (Green Flag) के बारे में तो आपने सुना ही होगा। हर कोई चाहता है कि उनके पार्टनर में ग्रीन फ्लैग वाले गुण हों लेकिन इससे अलग क्या आपको पिंक फ्लैग का मतलब पता है?

रेड और ग्रीन फ्लैग के बाद अब पिंक फ्लैग टर्म भी जबरदस्त सुर्खियो में है। ऐसे में यहां हम आपको डेटिंग से जुड़े इस नए टर्म का मतलब बता रहे हैं। आइए समझते हैं कि आखिर रिलेशनशिप में Pink Flag क्या होता है, साथ ही जानेंगे आपके पार्टनर का पिंक फ्लैग होना अच्छा है या बुरा-

Bigg Boss 18: तीनों ने चुन लिए अपने पसंदीदा लड़के………’वाइल्ड कार्ड्स ने बढ़ाई लड़कियों की टेंशन……

क्या है रिलेशनशिप में Pink Flag का मतलब?

बता दें कि रिश्ते में पिंक फ्लैग होने का मतलब है कि आपके रिलेशनशिप में कुछ ऐसी परेशानियां या समस्याएं हैं, जो आगे चलकर बड़ा मुद्दा बन सकती हैं। ये समस्याएं शुरुआत में उतनी गंभीर नहीं होती हैं हालांकि, अगर समय रहते इनपर ध्यान न दिया जाए, तो ये रेड फ्लैग में बदल सकती हैं।

यानी रिलेशनशिप में पिंक फ्लैग चेतावनी की तरह काम करता है, जो आपको बताता है कि आपके रिश्ते में कुछ गड़बड़ है और इसे जल्द ठीक करने की जरूरत है। वहीं, अगर कोशिश करने के बाद भी ये गड़बड़ ठीक नहीं हो रही हैं, तो आपको एक कदम पीछे हटने की जरूरत है।

पार्टनर की ये हरकते हो सकती हैं पिंक फ्लैग
  • पार्टनर का आपसे जैलेस होना या जलन महसूस करना
  • अपने रिश्ते को लोगों से हमेशा छिपाकर रखना
  • सोशल मीडिया पर आपकी या आपके साथ कोई भी तस्वीरें पोस्ट नहीं करना
  • Ex के साथ दोस्ती रखना
  • न मिलने के बहाने ढूंढना
  • कम्युनिकेशन में समस्या
  • ट्रस्ट इश्यू
  • इमोशनल डिस्टन्स
  • हर बात पर आर्ग्यूमेंट्स और लड़ाई होना
  • इग्नोरिंग पार्टनर
  • लेक ऑफ इंटिमेसी आदि।

अगर आपको अपने रिश्ते में इस तरह के पिंक फ्लैग देखते हैं, तो जरूरी है कि आप अपने पार्टनर से बात करें और समस्या का समाधान निकालें।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर