Explore

Search

January 7, 2025 10:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

चीन में फैले HMPV वायरस पर भारत में एडवाइजरी……..’सांस संबंधी लक्षणों की बारीकी से निगरानी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. यह वायरस यहां बहुत तेजी से फैल रहा है. इसे कोरोना से ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. इसके बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चीन के कई राज्यों में इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है. भारत सरकार भी इस वायरस को लेकर अलर्ट हो गई है. सरकार ने HMPV वायरस को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है.

सरकार ने सांस संबंधी लक्षणों और इन्फ्लूएंजा के मामलों की बारीकी से निगरानी के निर्देश दिए हैं. नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र को निगरानी रखने के लिए कहा है. इसके अलावा भारत ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से भी ताजा अपडेट साझा करने के लिए कहा है. सरकार का कहना है कि वह सांस संबंधी बीमारियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
HMPV पर भारत रख रहा कड़ी निगरानी

इसके अलावा भारत सरकार ने कहा कि इस वायरस के मामलों में असामान्य उछाल नहीं दिखा है. HMPV मामलों की जांच करने वाली लैब की संख्या बढ़ाई जाएगी ICMR पूरे साल HMPV वायरस के रुझानों की निगरानी करेगी. कोरोना के बाद चीन में HMPV वायरस के मामले सामने आए हैं. चीन के अस्पताल इस वायरस से ग्रसित मरीजों से भरे हुए हैं. भारत अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के संपर्क में है. भारत सरकार इस मामले पर कोताही ना बरतते हुए संज्ञान लिया है. भारत में केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय इस वायरस पर कड़ी निगरानी रख रहा है.

चीन के कई इलाकों में हालात बिगड़े

चीन के हालात पर भारत की नजर है. चीन के कई इलाकों में हालात बिगड़ गए हैं. चीन में मास्क वाला दौर फिर लौट आया है. वायरस की चपेट में हजारों लोग हैं. बुजुर्गों और बच्चों में तेजी से संक्रमण फैल रहा है. अस्पतालों के बाहर मरीजों की कतार लगी हुई हैं.

कोरोना की तरह ही है HMPV वायरस

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विस (DGHS) के डॉक्टर अनिल गोयल का कहना है कि HMPV भी एक तरीके से नॉर्मल कोविड वायरस जैसा होता है या यूं कह लें कि निमोनिया या फ्लू जैसे वायरस की तरह ही HMPV वायरस है. इसके लक्षण भी वैसे ही हैं जैसे गला खराब होगा. नाक बहेगी, खासी और बुखार होगा. ये वायरस बच्चों में पाया जा रहा है. खासतौर से 5 साल के बच्चे या युवाओं में यह वायरस पाया जा रहा है. इस वायरस के लक्षण करीब करीब वही हैं. इसका बचाव वही है- 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी. हैंड वॉश और जिनको खासी जुखाम और बुखार है, उनको अपने पास न बिठाए, उनके खाने के साथ उनके बर्तन न इस्तेमाल करें.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर