जयपुर। सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन यह सच है। राजधानी जयपुर में आरटीओ- प्रथम की ओर से नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों के खिलाफ ऑपरेशन कवच अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान आरटीओ के ही उड़नदस्ते के वाहन का चालान कटने का अनोखा मामला सामने आया। विभाग के एक टीआइ ने चैकिंग पॉइंट की तरफ जा रहे अपने ही वाहन का चालान काट दिया जो अब विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह है मामला
परिवहन निरीक्षक यशपाल शर्मा उडनदस्ते के वाहन में चैकिंग पॉइंट की ओर जा रहे थे। जयपुर में 200 फीट मेट्रो तिराहे पर चालक ने तेज गति से वाहन दौड़ाते हुए लाल बत्ती पार कर दी और वाहन बीच सड़क पर बंद हो गया, जिससे अन्य वाहनों को परेशानी हुई। चालक की लापरवाही देखते हुए परिवहन निरीक्षक ने मौके पर ही सरकारी वाहन का चालान काट दिया। सीट बेल्ट नहीं लगाने पर चालक और पास बैठे गार्ड का भी चालान काटा गया, जिससे कुल 5,500 रुपए का चालान बना।