Explore

Search

October 15, 2025 4:12 pm

विराट कोहली ने ले लिया है फैसला, साथी खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा…..’इस दिन छोड़ दूंगा IPL में खेलना…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

विराट कोहली की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है और सभी लोग उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ज्यादा से ज्यादा मैच खेलते हुए देखना चाहते हैं. विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. यही नहीं, उन्होंने T20I फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया है.

अब उन्हें सिर्फ वनडे फॉर्मेट और इंडियन प्रीमियर लीग में ही खेलते हुए देखा जा सकता है. IPL में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ओर से खेलते हैं. IPL 2025 के दौरान विराट कोहली ने अपने टीम के साथ से बड़ी बात कह दी थी. यहां तक की उन्होंने IPL छोड़ने की बात कही थी. RCB के क्रिकेटर स्वास्तिक चिकारा ने इसका खुलासा किया है.

Ginger For Hair Growth: जानें क्या कहती है रिसर्च……’हेयर ग्रोथ के लिए कितना फायदेमंद है अदरक…..

विराट कोहली ने क्या कहा था?

रेवस्पोर्ट्स के साथ इंटरव्यू में RCB की ओर से खेलने वाले स्वास्तिक चिकारा ने बताया कि IPL 2025 के दौरानविराट भैया ने कहा था कि तब तक क्रिकेट खेलूंगा, जब तक मैं पूरी तरह से फिट हूं. ये इंपैक्ट खिलाड़ी की तरह नहीं खेलूंगा. मैं शेर की तरह खेलूंगा. मैं पूरे 20 ओवर फील्डिंग करूंगा और फिर बल्लेबाजी करने के लिए भी आऊंगा. जिस दिन मैंने इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में खेला, उस दिन मैं क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा.

विराट कोहली ने इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और 600 से ज्यादा रन बनाए थे. उनके इस शानदार प्रदर्शन की वजह से RCB ने पहली बार IPL का खिताब अपने नाम किया था.

कब शुरू हुआ इंपैक्ट खिलाड़ी का नियम?

इंडियन प्रीमियर लीग में इंपैक्ट खिलाड़ी का नियम साल 2023 से शुरू हुआ था. इस नियम के मुताबिक, टीम 5 खिलाड़ियों को सब्सीट्यूट के रूप में चुनती है. वो प्लेइंग 11 में शामिल नहीं होते हैं, लेकिन अगर टीम चाहे तो मैच के दौरान किसी भी समय इन पांच सब्सीट्यूट खिलाड़ियों में किसी एक को अपने प्लेइंग 11 वाले खिलाड़ी से बदल सकती है. वो गेंदबाज भी हो सकता हैं, बल्लेबाज भी और फील्डर भी.

विराट कोहली के IPL में आंकड़े

विराट कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में 267 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.55 के औसत और 132.86 के स्ट्राइक रेट से 8661 बनाए हैं. उन्होंने IPL में आठ शतक और 63 अर्धशतक जड़े हैं. उनका बेस्ट स्कोर 113 रन है.

IPL 2025 में भी कोहली ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को पहली बार ट्रॉफी दिलाई थी. उन्होंने इस सीजन में 15 मैच में 54.75 के औसत से 657 रन बनाए थे और उनका बेस्ट स्कोर 73 रन नॉटआउट था. 18 साल में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL की ट्रॉफी को अपने नाम किया था.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर