Explore

Search

October 15, 2025 7:33 pm

दूरभाष केंद्र: बीएसएनएल का फ्रीडम प्लान जारी!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बीएसएनएल अलवर के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गर्ग ने आज दिनांक 02.08.2025 को दूरभाष केंद्र एवं उपभोक्ता सेवा केंद्र का निरीछन किया तथा उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सेवा सम्बधित निर्देश दिए l

गर्ग ने बताया की आजादी के महोत्सव के उपलक्ष्य बीएसएनएल ने मोबाइल उपभक्ताओ के लिए फ्रीडम प्लान जारी किया है जिसके तहत उपभोक्ता को नई सिम लेने के लिए या एमएनपी करानेके लिए मात्र 1 रुपया का भुगतान करना होगा और उपभोक्ता को फ्रीडम प्लान के तहत 30 दिनों के लिए असीमित वोइस कॉल, 2जीबी हाई स्पीड इन्टरनेट डाटाप्रतिदिन और 100एसएमएसप्रतिदिन मिलेंगे।

रूमर्ड BF की डेब्यू फिल्म पर हुई इमोशनल……’Saiyaara से रातों-रात स्टार बने “अहान पांडे” कर रहे इस मॉडल को डेट….

यह प्लान दिनांक 01अगस्त से 31अगस्त 2025 तक लागु है।

बीएसएनएल ने हाल ही में स्वेदेशी तकनीक पर आधारित 4जी मोबाइल सेवाए शुरू की है जिसमे उपभोक्ताओ को पहले से बेहतर इन्टरनेट स्पीड का अनुभव होगा।

इस मोके पर दूरसंचार अधिकारी सुखराम मीना, शैलेन्द्र व्यास तथा बीएसएनएल कर्मचारी ,टीप,बीएसएनएलउपभोक्ता उपस्थित रहे l

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर