auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 31, 2025 3:08 pm

इस बड़ी डील से किया इनकार……’चीन से भी गद्दारी कर गया पाकिस्तान!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पाकिस्तान और चीन की दोस्ती जगजाहिर है, लेकिन इस बार पाकिस्तान ने अपने ‘खास दोस्त’ को तगड़ा झटका दिया है. खबर थी कि पाकिस्तान चीन के पांचवीं पीढ़ी के J-35A स्टील्थ फाइटर जेट को खरीदने वाला पहला विदेशी देश बनने जा रहा है. लेकिन अब इस्लामाबाद ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. पाकिस्तान का कहना है कि ये सब महज अफवाहें हैं. तो क्या ये चीन की कोई चाल थी या फिर बाजार में अपने हथियारों को चमकाने की कोशिश? आइए, इस पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं.

ऑपरेशन सिंदूर में चीन के हथियारों की चर्चा

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने चीन के हथियारों और सुरक्षा प्रणालियों का जमकर इस्तेमाल किया. इस बीच अंतरराष्ट्रीय मीडिया में खबरें उड़ीं कि पाकिस्तान, चीन के J-35A स्टील्थ फाइटर जेट को खरीदने जा रहा है. ये विमान अपनी हाई-टेक तकनीक और स्टील्थ फीचर्स के लिए जाना जाता है, जिसकी तुलना अक्सर अमेरिका के F-35 से की जाती है. लेकिन पाकिस्तान ने साफ कहा कि ऐसी कोई डील नहीं हो रही. जानकारों का मानना है कि ये खबरें शायद चीन की रणनीति का हिस्सा हों, ताकि वो अपने विमानों को ग्लोबल मार्केट में प्रमोट कर सके और दूसरे देशों को लुभा सके.

अगर आप अवसाद से ग्रसित हैं; तो करे ये उपाय!

राफेल को बदनाम करने की साजिश?

J-35A डील से इनकार की खबर उस वक्त आई, जब ये भी चर्चा थी कि चीन, फ्रांस के राफेल फाइटर जेट को बदनाम करने में जुटा है. मई 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई झड़पों में भारत ने राफेल का इस्तेमाल किया था, जिसने अपनी ताकत दिखाई. लेकिन फ्रांस की एक खुफिया एजेंसी ने दावा किया कि चीन के रक्षा अधिकारी विदेशों में राफेल के परफॉर्मेंस पर सवाल उठा रहे हैं. इसका मकसद? इंडोनेशिया जैसे देशों को राफेल खरीदने से रोकना और अपने J-35A को बेचने की राह आसान करना.

डिस्काउंट ऑफर से शेयरों में उछाल

जून 2025 में ब्लूमबर्ग समेत कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया हाउस ने खबर दी कि पाकिस्तान, चीन की शेनयांग एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन के J-35A जेट खरीदने को तैयार है. ये भी कहा गया कि पाकिस्तान इस डील में पहला विदेशी खरीदार होगा. इस खबर के बाद शेनयांग के शेयरों में 10 फीसदी की तेजी देखी गई. खबर थी कि पाकिस्तान 40 J-35A जेट सस्ते दाम पर खरीदने की योजना बना रहा है. ये डील ‘फ्लैश सेल’ के तहत थी, जिसमें आसान भुगतान शर्तें और अगस्त 2025 तक डिलीवरी का वादा शामिल था. इस विमान में AESA रडार और PL-17 लंबी दूरी की मिसाइलें हैं, जो इसे बेहद खतरनाक बनाती हैं.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने किया इनकार

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी इंटरव्यू में साफ किया कि J-35A को लेकर कोई डील नहीं हुई है. उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि ये खबरें चीन के रक्षा उद्योग को चमकाने के लिए उड़ाई गई हैं. हालांकि, कुछ गुमनाम रक्षा सूत्रों ने पहले दावा किया था कि पाकिस्तान वायुसेना ने इस डील को मंजूरी दे दी है. इतना ही नहीं, ये भी कहा गया कि पाकिस्तानी पायलटों की ट्रेनिंग चीन में शुरू हो चुकी है. दावों के मुताबिक, ये जेट भारत के एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) प्रोग्राम का जवाब देने के लिए खरीदे जा रहे हैं. AMCA के 2035 के बाद शुरू होने की उम्मीद है.

क्या है इस इनकार के पीछे की कहानी?

पाकिस्तान का इनकार कई सवाल खड़े करता है. क्या ये वाकई अफवाह थी? या फिर चीन ने अपने विमानों की मार्केटिंग के लिए ये खबर फैलाई? जानकारों का कहना है कि ये चीन की रणनीति हो सकती है, ताकि वो अपने हथियारों को दुनिया के सामने चमका सके. दूसरी तरफ, कुछ का मानना है कि पाकिस्तान ने शायद इस डील से पीछे हटने का फैसला आर्थिक या सामरिक कारणों से किया हो.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login