auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

September 1, 2025 3:35 am

कई जगह भारी बारिश…..’राजस्थान में मानसून सक्रिय……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान में मानसून की सक्रियता से बारिश का दौर जारी है और बीते 24 घंटे में राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के जयपुर केंद्र के अनुसार सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम व मध्यम से भारी बारिश हुई। इसने कहा कि इस दौरान कहीं-कहीं अतिभारी बारिश हुई।

सर्वाधिक 132 मिलीमीटर बारिश सिकराय (दौसा) मेंहुई। आईएमडी के अनुसार, ‘‘अलवर के राजगढ़ में 13 सेंटीमीटर, करौली के टोडाभीम में 12 सेंटीमीटर, दौसा के महवा में 10 सेंटीमीटर, बांसवाड़ा के सल्लोपाट व जयपुर के विराटनगर में सात सेंटीमीटर, डूंगरपुर के सागवाड़ा व सवाई माधोपुर के गंगापुर में चार—चार सेंटीमीटर बारिश हुई।’’

Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला मामले में इन एंगल्स से हो रही जांच….’दवाई से लेकर मेडिकल स्टोर तक…….

इसने बताया कि चुरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पाली, भरतपुर व चित्तौड़गढ़ सहित अनेक जिलों में भी इस दौरान कई जगह एक सेंटीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में आगामी एक से दो दिन मध्यम से तेज व कहीं-कहीं भारी बारिश होने तथा दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। इसने बताया कि बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी बारिश हो सकती है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login