Explore

Search

January 28, 2026 7:27 pm

अमेरिका ने बना लिया दुनिया का सबसे खतरनाक न्यूक्लियर वैपेन…….’सिर्फ 24 मिनट में साफ हो जाएगा ईरान…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

तेहरान से परमाणु को लेकर जारी टकराव के बीच अमेरिका ने सबसे खतरनाक परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया है. इस मिसाइल का नाम मिनटमैन III है. इसे दुनिया का सबसे शक्तिशाली मिसाइल कहा जा रहा है. शक्तिशाली होने की दो वजह है. पहली वजह यह मिसाइल 14 हजार किमी तक निशाना साधने में सक्षम है. दूसरी वजह मिसाइल की स्पीड 28 हजार किमी प्रति घंटा है.

कहा जा रहा है कि अगर अमेरिका ईरान पर अटैक करने के लिए इस मिसाइल का इस्तेमाल करता है तो अली खामनेई का ईरान 24 मिनट में बर्बाद हो जाएगा.

तो इन 5 होममेड उबटन को करें ट्राई……’डार्क स्पॉट्स से चेहरा नजर आता है खराब……

24 मिनट में ईरान कैसे हो जााएगा साफ, 2 फैक्ट्स

1. अमेरिका का कहना है कि मिनटमैन- III मिसाइल 14 हजार किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है. इसकी स्पीड 28 हजार किमी प्रति घंटा है. अमेरिका से ईरान की हवाई दूरी करीब 12 हजार किमी है. ऐसे में अगर ईरान को मारने के लिए अमेरिका इस मिसाइल का इस्तेमाल करता है तो ईरान 24 मिनट में बर्बाद हो जाएगा.

2. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों एक बयान दिया था. ट्रंप का कहना था कि अगर ईरान खुद से न्यूकिलियर खत्म नहीं करता है तो हम उसे उसी की मिट्टी पर खत्म कर देंगे. अब तक अमेरिका और ईरान के बीच 4 राउंड की बातचीत हो चुकी है, लेकिन परमाणु को लेकर समझौता नहीं हुआ है.

जापान के 2 शहर को बर्बाद कर चुका है US

1945 में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिका ने जापान को सुधर जाने की हिदायत दी थी, लेकिन जापान मानने को तैयार नहीं था, जिसके बाद अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा और नागाशाकी शहर पर एटम बम से हमला कर दिया था.

इस हमले में दोनों ही शहरों में करीब 2 लाख 40 हजार लोग मारे गए. एटम अटैक की वजह से दोनों ही शहर पूरी तरह बर्बाद हो गए.

अब इस मिनटमैन III मिसाइल के बारे में

मिनटमैन III मिसाइल का परीक्षण कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से हुआ. इस टेस्ट का मकसद अमेरिका के परमाणु हथियारों की सुरक्षा, विश्वसनीयता और प्रभावशीलता को दिखाना था. यह परीक्षण अमेरिका की नियमित गतिविधियों का हिस्सा है. इससे पहले भी अमेरिका में इस मिसाइल के कई सफल परीक्षण हो चुके हैं.

मिनटमैन III एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे पहले ही अमेरिकी सेना में शामिल किया जा चुका है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर