Explore

Search

December 7, 2025 4:21 am

एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर भी सबूतों को खंगाल रही टीम…….’NIA ने शुरू की पहलगाम हमले की जांच…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जांच आधिकारिक तौर पर अपने हाथ में ले ली है. आतंकवादियों ने पहलगाम के बैसरन मैदान में पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें 26 पर्यटकों मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हो गए थे. इस मामले में अब NIA ने हर बारीखी बिंदू जांच तेज कर दी है. इसके साथ ही घटना के समय वहां मौजूद लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

NIA की टीम आतंकी हमले के बाद से ही पहलगाम में मौजूद है और मौके का निरीक्षण कर चुकी है. एजेंसी की फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर सबूत जुटाने में जुट चुकी है. हरे-भरे घांस के मैदान में एंट्री और एग्जिट गेटों पर तलाश की जा रही है.NIA इस हमले से जुड़े आतंकी मॉड्यूल्स, स्थानीय नेटवर्क और संभावित स्लीपर सेल्स की भूमिका की भी बारीकी से जांच कर रही है.

घर पर बनी इन पोटली थेरेपी से पाएं राहत…..’पीरियड पेन से लेकर माइग्रेन तक……

प्रत्यक्षदर्शियों से हो रही पूछताछ

पहलगाम में आतंकियों ने लोगों को उनका धर्म पूछ कर निशाना बनाया है. इस दौरान वहां कई और लोग मौजूद थे. जिन्होंने पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा है. इन्हीं लोगों से एनआईए के आईजी, एक डीआईजी और एक एसपी की टीम पूछताछ कर रही है. टीम की कोशिश है कि इन लोगों से कुछ ऐसी जानकारी मिले जो उन आतंकियों तक पहुंचने में मदद कर सके. यही कारण है कि टीम लोगों से कई बार पूछताछ कर रही है.

एंट्री और एग्जिट गेट पर सुबूत खंगाल रही टीम

आतंकवादी किस तरीके से घास के मैदान में इतने हथियारों के साथ पहुंचे इस बारे में अब तक कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है. यही कारण है कि टीम एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर बारीखी से जांच कर रही है. फोरेंसिक और अन्य विशेषज्ञों की मदद से टीमें पूरे इलाके को खंगाल रही है. ताकि आतंकी साजिश को उजागर करने वाले सबूतों को उजागर किया जा सके.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर