Explore

Search

November 13, 2025 10:11 am

IPL 2025: कहा- 2 साल बाद…….’कहां पैसा उड़ाने के बाद इशान किशन-अभिषेक शर्मा को होता है पछतावा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आईपीएल 2025 में इशान किशन और अभिषेक शर्मा को काफी ज्यादा पैसा मिला है. इशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा है. वहीं अभिषेक शर्मा 14 करोड़ रुपये में रिटेन हुए हैं. दोनों ही खिलाड़ी काफी टैलेंटेड हैं लेकिन उनके बल्ले से फिलहाल तेजी से रन नहीं निकल पा रहे हैं, जाहिर तौर पर इस चीज का अफसोस दोनों को हो रहा होगा. वैसे ये दोनों खिलाड़ी अपनी एक आदत पर भी अफसोस करते हैं. अभिषेक शर्मा और इशान किशन ने बताया कि दोनों एक चीज पर काफी ज्यादा पैसा उड़ाते हैं जिसका उन्हें अफसोस होता है.

ये हैं शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाने वाली पिक्चरें……’5 फिल्म, 3400 करोड़ कमाई और हिट की हैट्रिक……

इशान किशन कहां उड़ाते हैं काफी पैसा?

इशान किशन ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो सबसे ज्यादा पैसा लॉन्ड्री में उड़ाते हैं और इसका उन्हें बड़ा अफसोस होता है. इशान के मुताबिक उनका लॉन्ड्री का बिल इतना ज्यादा आता है कि वो इसके बारे में बता भी नहीं सकते. इसके अलावा उन्होंने हेयरकट पर भी पैसा उड़ाने पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि 1-2 साल बाद पता चलता है कि हमने कितना पैसा उड़ाया है. इशान ने बताया कि उन्होंने हेयर स्टाइल पर काफी पैसा खर्च किया है लेकिन उनके बाल हमेशा खराब ही दिखते हैं.

अभिषेक शर्मा कहां उड़ाते हैं पैसा

अभिषेक शर्मा ने बताया कि उनका काफी ज्यादा पैसा शॉपिंग पर उड़ता है. शर्मा ने कहा कि वो काफी ज्यादा कपड़े खरीदते हैं और वहीं उनका पैसा काफी ज्यादा जाया होता है. दोनों ही खिलाड़ी अभी यंग हैं और दोनों काफी फैशनेबल भी हैं. अपने टैलेंट के दम पर अच्छा कमा भी रहे हैं तो ऐसे में दोनों पैसा खर्च करने में भी कोताही नहीं करते.

फिलहाल अभिषेक और इशान किशन का ध्यान आईपीएल 2025 पर होगा. दोनों अपने टैलेंट के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. इशान किशन ने पहले ही मैच में शतक लगाया था लेकिन उसके बाद ये खिलाड़ी फ्लॉप रहा. 5 मैचों में वो 31.75 की औसत से 127 रन ही बना सके हैं. अभिषेक शर्मा का तो और बुरा हाल है. ये खिलाड़ी पांच पारियों में महज 10.20 की औसत से 51 रन बना सका है. बड़ी बात ये है कि शर्मा जी के बल्ले से एक छक्का तक नहीं निकला है जबकि वो बड़े-बड़े छक्कों के लिए जाने जाते हैं. इन दोनों का खराब प्रदर्शन सनराइजर्स हैदराबाद पर भारी पड़ रहा है, टीम ने चार मैच गंवा दिए हैं और एक ही मैच जीता है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर