Tesla: अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी टेस्ला अब चीन के बजाय जर्मनी की फैक्ट्री से कारें इम्पोर्ट कर सकती हैं. कंपनी का प्लान भारत में एंट्री करने की भी है. भारत में शुरुआत में आयात कराई गईं कारों की बिक्री होगी और बाद में इनका मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाया जाएगा. इसके लिए कई राज्यों के सरकार से संपर्क किया गया है, जिनमें गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलंगाना का नाम सबसे आगे है.






