हनुमानगढ़, 24 जनवरी। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के अनुरूप जिले की डीएसटी एवं हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर नोट दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के दो सदस्यों गुरजंट सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ जन्टा पुत्र कश्मीर सिंह रायसिख (28) निवासी फतेहपुर थाना संगरिया एवं लखवीर सिंह उर्फ लखविन्द्र सिंह उर्फ लखा पुत्र जगराज सिंह (27) निवासी चक ज्वाला सिंह वाला थाना जंक्शन को गिरफ्तार कर 10.75 लाख रुपए के नकली नोट (चिल्ड्रन बैंक) एवं 2200 रुपए के असली नोट बरामद किए हैं।
एसपी अरशद अली ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा, क्रिकेट-बुक्की व अवैध धंधों की रोकथाम के लिए जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत समस्त पुलिस अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्राधिकार में सख्ती से पालना करवाए जाने के लिए निर्देशित कर आमजन को गुप्त रूप से सूचना देने की उनके द्वारा अपील की गई है।
एसपी अली ने बताया कि इसी क्रम मे उन्हें सूचना मिली की हनुमानगढ में एक ठग गिरोह सक्रिय है, जो लोगो को नोट दुगना करने का झांसा देकर ठगी करते है। इस पर उन्होंने जिला विशेष टीम के माध्यम से लगातार निगरानी रखवाई जाकर आवश्यक आसूचना संकलन करवाई। प्राप्त आसूचना को डवलप करवा पुष्टि के उपरांत मुल्जिम गुरजंट सिंह उर्फ बिटटू उर्फ जंटा सिंह एवं लखवीर सिंह उर्फ लखविन्द्र सिंह उर्फ लखा को टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 100-100 रूपये के 950 नोट व 500-500 रूपये के 1960 नोट कुल 10 लाख 75 हजार रूपये के नकली नोट (चिल्ड्रन बैक) एवं 2200 रूपये असली भारतीय मुद्रा प्राप्त हुई। इनके विरुद्ध मुकदमा थाना हनुमानगढ जंक्शन में दर्ज कर अनुसंधान एएसआई कालूराम द्वारा शुरू किया गया।
आरोपियो से विस्तृत पूछताछ जारी है। इस गिरोह के सदस्य लोगो से सम्पर्क कर अपनी बातो में लेकर नोट दुगना करने का झांसा देते है। वीडियो के जरिये नोटो की गड्डियां दिखाते है ओर पहली बार मे सैम्पल के रूप मे असली नोट देकर कहते है कि ये नोट हमारी प्रिन्ट मशीन से बनाया हुआ है। कस्टमर को सैम्पल नोट पर विश्वास हो जाता है तो ठग कस्टमर को मिलने के लिये बुला लेते है। उस समय नकली नोटो की गड्डियां बना कर उपर-नीचे असली नोट लगा कर ठगी करते है।
गिरफ्तार आरोपी गुरजंट सिंह के विरूद्व पुलिस थाना हनुमानगढ जंक्शन,नया शहर बीकानेर एवं संगरिया एवं आरोपी लखवीर सिंह के विरूद्व थाना नया शहर बीकानेर, हनुमानगढ जंक्शन, हनुमानगढ टाउन पर ठगी के 03-03 प्रकरण दर्ज है, आरोपी लखवीर पर थाना महिला हनुमानगढ पर पीटा एक्ट का प्रकरण भी दर्ज है। इस कार्रवाई में डीएसटी सैक्टर हनुमानगढ की विशेष भूमिका रही।
