auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 7:15 pm

IND vs ENG: प्लेइंग इलेवन से बाहर रहेंगे ये 4 स्टार खिलाड़ी…..’पहले टी20 में रिंकू सिंह को नहीं मिलेगा मौका……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत आज से होगी. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत शाम सात बजे से होगी. यहां इंग्लैंड का रिकॉर्ड काफी दमदार है. ऐसे में कप्तान सूर्या और कोच गंभीर बहुत सोच-समझकर प्लेइंग इलेवन तैयार करेंगे.

रिंकू सिंह को नहीं मिलेगा मौका?

टी20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज रिंकू सिंह पहले टी20 से बाहर रह सकते हैं. रिंकू को अंतिम ग्यारह में जगह मिलना काफी मुश्किल दिख रहा है. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में रिंकू का बल्ला नहीं चला था. वह तीन पारियों में सिर्फ 28 रन ही बना सके थे. टीम में अब ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी भी हैं, जो मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर सकते हैं. ऐसे में रिंकू की जगह नितीश को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. रिंकू को 2024 टी20 विश्व कप में भी जगह नहीं मिली थी.

Bigg Boss 18: खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा…….’करण वीर मेहरा के साथ क्या है चुम दरांग के रिश्ते की सच्चाई……

इन 3 खिलाड़ियों को भी मौका मिलना मुश्किल 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी मौका मिलना मुश्किल है. वह लंबे समय से डेब्यू के इंतजार में हैं. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है. टीम में कई ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. ऐसे में इन युवा प्रतिभाओं को अभी बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है.

इन खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में पक्की है जगह 

तीन नंबर पर बैटिंग करते हुए लगातार दो शतक लगाने वाले तिलक वर्मा, ओपनिंग करते हुए तीन शतक लगाने वाले संजू सैमसन, विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल की टीम में जगह पक्की है. इसके अलावा गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी को भी मौका मिलना कंफर्म है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login