Income Tax Raid: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयकर विभाग ने शाही शादी करवाने वालों पर शिकंजा कसा है। आयकर विभाग की टीम ने जयपुर में 22 परिसरों पर छापेमारी कार्रवाई की जा रही है, जिनमें तालुका टेंट हाउस, वेडिंग्स बाय भावना चरण, इंडियन वेडिंग प्लानर्स, जे ओबेरॉय कैटरर्स, माई बगिया फ्लोरिस्ट्स, मैप्सर एक्सपीरियंशियल वेडिंग्स और गुंजन सिंघल शामिल हैं। ये सभी लग्जरी डेस्टिनेशन वेडिंग का काम करते हैं.
Bigg Boss 18: इन 5 लोगों ने पलट दी बाजी! Shrutika के टाइम गॉड बनते ही हुआ खेला…….
आयकर विभाग की टीम ने शाही शादी कराने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 19 दिसंबर को शुरू हुई यह कार्रवाई अब पांचवें दिन भी जारी है. आयकर टीम ने 22 ठिकानों पर सर्च किया, जिसमें 6 नए ठिकाने शामिल हैं. इन नए ठिकानों में 2 तालुका टैंट ग्रुप, 2 मैपसर और 2 वेडिंग प्लानर के ठिकाने शामिल हैं. आयकर टीम ने अब तक 9.65 करोड़ रुपये की नकदी और 10.25 करोड़ रुपये मूल्य की 12.61 किलोग्राम वजन की ज्वैलरी जब्त की है.