जयपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे ने राजस्थान से चलने वाली लंबी दूरी की 12 ट्रेनों के स्टेशन बदल दिए हैं. ये ट्रेनें पहले अस्थाई तौर पर जिन टर्मिनल स्टेशनों से संचालित हो रही थी उन्हें अब उन्हीं टर्मिमल से स्थाई कर दिया गया है. यह बदलाव नए साल के पहले सप्ताह से लागू होगा. अब बीकानेर से प्रयागराज के चलने वाली ट्रेन लालगढ़ से संचालित होगी. इसी तरह से कुछ अन्य ट्रेनों के लिए बदलाव किया गया है. इन 12 ट्रेनों में 9 के लिए यह बदलाव 1 जनवरी से स्थाई हो जाएगा और शेष 3 ट्रेनों के स्थाई बदलाव 2, 3 और 5 जनवरी से होगा.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 12 रेल सेवाओं के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन अब स्थाई रहेगा. रेलवे की ओर से पहले इन 12 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में अस्थाई तौर परिवर्तन किया गया था. उसे अब स्थाई रूप में बदल दिया गया है. इनमें गाड़ी संख्या 12403 प्रयागराज-बीकानेर 2 जनवरी से स्थाई तौर पर प्रयागराज-लालगढ़ के बीच संचालित होगी. गाड़ी संख्या 12404 बीकानेर-प्रयागराज 1 जनवरी से स्थाई तौर पर लालगढ़-प्रयागराज के मध्य संचालित होगी.
Stage 4 Cancer: जानें क्या है दावा……..’इन देसी चीजों से सिद्धू की पत्नी ने दी कैंसर को मात……
उपनगरीय स्टेशन अब हुए और मजबूत
इसी तरह से गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी ट्रेन 5 जनवरी से स्थाई तौर पर लालगढ़-पुरी के बीच चलेगी. गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर 1 जनवरी से स्थाई तौर पर पुरी-लालगढ के मध्य संचालित होगी. गाड़ी संख्या 14707 बीकानेर-दादर ट्रेन 1 जनवरी से लालगढ-दादर के मध्य संचालित होगी. गाड़ी संख्या 14708 दादर-बीकानेर ट्रेन 1 जनवरी से स्थाई तौर पर दादर-लालगढ के मध्य संचालित होगी. गाड़ी संख्या 19225 जोधपुर-जम्मूतवी ट्रेन 1 जनवरी से स्थाई तौर पर भगत की कोठी-जम्मूतवी के बीच चलेगी. गाड़ी संख्या 19226 जम्मूतवी-जोधपुर ट्रेन 1 जनवरी अब नियमित तौर पर जम्मूतवी-भगत की कोठी के बीच ही चलेगी.
इन ट्रेनों में भी किया गया बदलाव
अन्य ट्रेनों में गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-जोधपुर ट्रेन 1 जनवरी से इंदौर-भगत की कोठी और गाड़ी संख्या 12466 जोधपुर-इंदौर ट्रेन 1 जनवरी भगत की कोठी- इंदौर के मध्य संचालित होगी. गाड़ी संख्या 14807 भगत की कोठी-दादर ट्रेन 3 जनवरी से स्थाई तौर पर जोधपुर-दादर और गाड़ी संख्या 14808 दादर-भगत की कोठी ट्रेन 1 जनवरी से स्थाई तौर पर दादर-जोधपुर के मध्य संचालित होगी.