Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 6:14 pm

लेटेस्ट न्यूज़

फिल्म ‘पुष्पा 2: अल्लू अर्जुन से करना चाहते हैं मुलाकात………’पुष्पा 2’ की डबिंग करते हुए नर्वस थे श्रेयस तलपड़े…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज के बाद ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. अल्लू अर्जुन की दमदार परफॉरमेंस ने इस पिक्चर को फैंस के लिए और भी खास बना दिया है. अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं, जिन्होंने ‘पुष्पा 2’ का हिंदी वर्जन देखा है तो आपको श्रेयस तलपड़े की आवाज में पुष्पा राज ने इंप्रेस किया होगा. श्रेयस ने फिल्म ‘पुष्पा’ में भी अल्लू अर्जुन के किरदार को आवाज दी थी. अब उन्होंने ‘पुष्पा 2’ के अपने नर्वस एक्सपीरिएंस पर बात की है. इंडिया टुडे/आजतक संग बातचीत में श्रेयस ने बताया कि फिल्म से लगी लोगों की उम्मीदों के चलते वो परेशान थे. लेकिन अब वो खुश हैं और ऑडियंस की तारीफों का आनंद ले रहे हैं.

कैसा था पुष्पा 2 में डबिंग का एक्सपीरियंस?

फिल्म ‘पुष्पा 2’ को देखते हुए बहुत से दर्शकों ने पुष्पा राज के रूप में श्रेयस तलपड़े की कल्पना की. इस बारे में जब एक्टर को बताया गया तो उन्होंने नम्रता के साथ कहा, ‘ये सब डायरेक्टर और अल्लू अर्जुन की बदौलत हो रहा है. अगर उन लोगों ने वैसे काम नहीं किया होता जैसे किया है तो मुझे अपने किरदार के साथ न्याय करने का मौका नहीं मिलता. जो आप स्क्रीन पर देखते हो वो काफी इंगेजिंग है. उसी ने मुझे एक तरह से हर शॉट में अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित किया. ये बहुत कम होता है कि कोई सीक्वल ओरिजिनल फिल्म से भी बेहतर हो और पुष्पा उन कम उदाहरणों में से एक है.’

श्रेयस से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी सोचा था कि अगर फिल्म का रीमेक बनता है तो वो उसमें पुष्पा राज का रोल कर सकते हैं. इसपर एक्टर ने कहा, ‘जाहिर है, ये तो मेरी विशलिस्ट में था. मैंने अभी तक ऐसी फिल्म नहीं की है. एक एक्टर के रूप में आप हमेशा कुछ ऐसा करना चाहते हो. अगर मुझे कभी भी इसी रोल को निभाने का मौका मिलेगा तो मैं खुशी-खुशी हां कह दूंगा.’

कैसे श्रेयस को मिला डबिंग का काम?

एक्टर ने ये भी बताया कि ‘पुष्पा 2’ के डबिंग डायरेक्टर ने फिल्म ‘द लायन किंग’ में उनका काम देखा था. इसके बाद उन्होंने श्रेयस का नाम ‘पुष्पा’ के प्रोड्यूसर को दिया था. श्रेयस तलपड़े ने इस फिल्म के हिंदी वर्जन में टिमोन के किरदार को अपनी आवाज दी थी. जब मेकर्स की तरफ से श्रेयस को कॉल गया तो वो हैरान हुए थे. उन्हें अल्लू अर्जुन का काम काफी पसंद है. ऐसे में एक्टर ने फैसला किया कि वो फिल्म को देखेंगे. श्रेयस तलपड़े ने कहा, ‘मैं बिछ चुका था. मुझे उनका काम बहुत पसंद आया था और मैंने उनके स्वैग और आत्मविश्वास वाले लहजे को खूब पसंद किया. इसीलिए मैंने फिल्म को एक चांस देने का फैसला किया और मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने मुझे अपने तरीके से डबिंग करने का मौका दिया, उस आवाज के साथ जो मुझे लगा कि पुष्पा राज को सूट करेगी.’

श्रेयस तलपड़े ने बताया कि उन्होंने पहले कभी भी किसी दूसरे एक्टर के लिए डबिंग नहीं की थी. ऐसे में ‘पुष्पा’ के लिए जब उन्हें दर्शकों से प्यार मिला तो वो चौंक गए थे. खास बात ये है कि श्रेयस अभी तक सुपरस्टार अल्लू अर्जुन से नहीं मिले हैं. फिल्म की डबिंग के वक्त के एक पल को याद करते हुए एक्टर ने बताया कि कभी-कभी कुछ भावनाओं की डबिंग करना मुश्किल होता है, क्योंकि आपने वो सफर तय नहीं किया है.

Stage 4 Cancer: जानें क्या है दावा……..’इन देसी चीजों से सिद्धू की पत्नी ने दी कैंसर को मात……

इमोशनल सीन पर बोले श्रेयस

एक्टर ने बताया, ‘जब आप किसी दूसरे एक्टर के लिए डबिंग कर रहे हैं तो आपको उनकी स्किन में घुसना होता है. फिल्म के क्लाइमैक्स में एक सीन है जिसमें पुष्पा रोता है. मुझे कहा गया था कि ये छोटा सा रोना है, लेकिन जब मैंने वो सीन देखा तो उसके इमोशन इतने स्ट्रॉन्ग थे. जब मैंने उन्हें एक्टिंग करते देखा तो मैं उनकी पूरी जर्नी अपनी आंखों के सामने देख सकता था, और मैं जल्दी से रिकॉर्ड करने के लिए गया. मैं नहीं चाहता था कि मैं उस मौके और उन भावनाओं को मिस करूं.’

‘पुष्पा’ को ग्लोबल सक्सेस मिला था, लेकिन टॉक्सिक मैस्क्युलिनिटी के लिए इसकी आलोचना हुई थी. ऐसे में श्रेयस से पूछा गया कि क्या उन्होंने डबिंग करते हुए कभी फिल्म के अपने किरदार और उसकी हरकतों पर सवाल उठाया. इसपर एक्टर ने जवाब दिया, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं अपने विचार और किरदार को अलग रखता हूं. एक एक्टर के तौर पर आपको अपने डायरेक्टर के विजन पर भरोसा करना चाहिए. उनकी चाही हर चीज का आपको पसंद आना जरूरी नहीं है. अंत में वो ही अपने जहाज के चालक हैं और आपको उनके विश्वास पर विश्वास करना होता है. पुष्पा 2 के वक्त भी मैंने महसूस किया कि कुछ चीजें अलग हो सकती हैं. लेकिन डायरेक्टर इसे लेकर अड़े हुए थे, तो हमने भी वही किया. लेकिन कुछ न कुछ होता ही है जिसे हम इम्प्रोवाइज कर लेते हैं और उनसे विचार-विमर्श करते हैं.’

श्रेयस तलपड़े के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी आवाज इन दिनों हॉलीवुड फिल्म ‘मुफासा’ के हिंदी वर्जन में भी सुनी जा रही है. इसमें वो अपने टिमोन के किरदार में वापस लौटे हैं. एक्टर को जल्द फिल्म ‘हाउसफुल 5’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘बागी 4’ में दिलचस्प किरदार निभाते हुए देखा जाएगा. कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भी श्रेयस ने अहम भूमिका निभाई है. उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में देखा जाने वाला है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर