Tomato For Skin: खूबसूरती को बढ़ाने और त्वचा से जुड़ी समस्याओं को मिटाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल परंपरागत रूप से किया जाता रहा है। खूबसूरती निखारने के लिए टमाटर को सीधे चेहरे पर लगा सकते हैं। त्वचा पर टमाटर को सीधे रगड़ने से तैलीय त्वचा को भी फायदा मिलता है क्योंकि टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो कि त्वचा से तेल को कम करने में मदद करते है और स्किन रिजुविनेट यानी नई हो उठती है।
5 तरीकों से करें इसे हैंडल………’अनदेखे दुश्मन की तरह Mental Health की बैंड बजाती है एंग्जाइटी……
अगर टमाटर सीधे चेहरे पर नहीं लगाना चाहते तो आप इसे जोजोबा तेल, जैतून का तेल, बेसन, दही, ओट्स, एलोवेरा, खीरा, नीबू के रस के साथ मिलाकर नेचुरल पैक के रूप में भी अप्लाई कर सकते हैं। चेहरे पर टमाटर लगाने का सबसे अच्छा समय रात को सोने से पहले का होता है। रात को सोते समय त्वचा अधिक एब्जॉर्ब करती है।
टमाटर में कई न्यूट्रिएंट्स
टमाटर में विटामिन-सी, विटामिन-ई, लाइकोपीन जैसे गुण पाए जाते हैं। ये गुण, त्वचा की गहराई में जाकर डीप नरिश करते हैं। इससे त्वचा पर जमी डर्ट और डेड स्किन सेल्स साफ होती हैं और त्वचा की रंगत में निखार आता है। टमाटर में कई तरह के एंजाइम और पोषक तत्व होते हैं, जिसकी वजह से टमाटर को चेहरे पर रगड़ने से चेहरे के दाग, धब्बों, मुंहासे और झुर्रियों को मिटाने में मदद मिलती है।