auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 26, 2025 9:36 am

राहुल गांधी को भी दे दिया ये चैलेंज……..’मैं CM पद की रेस में नहीं…’, एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। महायुति की सरकार बनने पर कौन सीएम बनेगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हूं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे को लेकर सीएम शिंदे ने कहा कि नारा एकदम सही है।

अजित पवार को लेकर शिंदे ने दिया बयान

अजित पवार को लेकर भी शिंदे ने बड़ा बयान दिया। अजित पवार को लेकर शिंदे ने कहा कि वह महायुति गठबंधन में कमजोर कड़ी नहीं साबित होंगे। समाचार चैनल आजतक से बातचीत के दौरान शिंदे ने राहुल गांधी को भी चैलेंज दिया।

सलमान की जगह ये दो सेलेब्स करेंगे शो को होस्ट………‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में आएगा ट्विस्ट……

राहुल गांधी को शिंदे ने दिया चैलेंज

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा में राहुल गांधी को चैलेंज करते हुए कहा था कि वह बाला साहेब ठाकरे को हिंदू हृदय सम्राट बोलकर दिखाएं। इसी बात को सीएम एकनाथ शिंदे ने भी दोहराया और कहा कि राहुल गांधी बाला साहब ठाकरे को हिंदू हृदय सम्राट बोलकर दिखाएं। शिंदे ने कहा कि हम बाला साहेब ठाकरे के सिपाही हैं।

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर बाला साहेब होते तो उद्धव को कहते कि जंगल में जाकर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी करो। एकनाथ शिंदे ने कहा, “उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब के विचारों को छोड़ दिया। शिवसेना का धनुष बाण कांग्रेस के गले में बांध दिया। जिस कांग्रेस ने बालासाहेब को बदनाम किया, उनके साथ ही जाकर मिल गए।”

उद्धव ठाकरे पर शिंदे ने साधा निशाना

एकनाथ शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे खुद स्वार्थ और सीएम बनने के लिए कांग्रेस के साथ कुर्सी के लिए ही गए। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को लगा था बिना हमारे सरकार नहीं बनेगी। उद्धव ठाकरे ने भाजपा की पीठ में छूरा घोंपना था। एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम रूलिंग पार्टी से उठ कर गए थे, 50 लोगों को साथ लेकर गए थे, यह हिम्मतवाला काम था। उन्होंने कहा कि हमने साफ कहा कि भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है और जीता है तो उनके साथ सरकार भी बनानी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login