सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को जमानत दे दी है. बिभव कुमार को आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले के बाद राजनीतिक उबाल पैदा हो गए थे, और सीएम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए थे.
बिभव कुमार को इस साल की शुरुआत में हिरासत में लिया गया था. स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार पर मारपीट के आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि सीएम हाउस में उनके साथ मारपीट हुई और गालीगलौज की गई. बाद में स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस में इस मामले की शिकायत की थी और एफआईआर दर्ज कराया था. दिल्ली पुलिस ने मामले की पूछताछ के लिए बिभव कुमार को हिरासत में लिया था.
Kaun Banega Crorepati 16: बताया किस्सा……..’जब बिग बी के डर से लोगों ने बच्चों को पिलवाई ड्रॉप…….
सीएम ऑफिस से दूर रहने का आदेश
कोर्ट ने बिभव को सीएम ऑफिस से दूर रहने का आदेश दिया है. बिभाव कुमार को आदेश दिया गया है कि जब तक महत्वपूर्ण और संवेदनशील गवाहों की गवाही पूरी नहीं हो जाती, वह मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रवेश नहीं कर सकते. इनके अलावा, वह किसी भी सार्वजनिक मंच पर मामले के ट्रायल के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.
बेंच ने यह स्पष्ट किया कि ये शर्तें सिर्फ इसलिये रखी गई हैं ताकि गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और उनकी गवाही बिना किसी दबाव के हो सके. ट्रायल कोर्ट की तरफ से इसकी कोशिश की जाएगी कि महत्वपूर्ण गवाहों की गवाही तीन सप्ताह के भीतर पूरी हो सके.
वकील सिंघवी ने जताई आपत्ति
सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आपत्ति जताई है. सिंघवी ने कहा, “मैं इस बात से सहमत हूं कि बिभाव कुमार मामले के बारे में सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन उनपर मुख्यमंत्री कार्यालय से बाहर रहने की पाबंदी न लगाई जाए. वह वहां किसी पद पर नहीं रहेंगे.” उन्होंने कोर्ट से कहा कि इस पाबंदी पर समय-सीमा निर्धारित करें.
‘गवाहों की सुरक्षा के लिए लगाई गई शर्तें’
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने जोर देकर कहा कि ये शर्तें गवाहों की सुरक्षा और निष्पक्ष ट्रायल सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है. सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि किसी अभियुक्त को तब तक अपराधी नहीं माना जा सकता जब तक कि अदालत द्वारा दोषी साबित नहीं हो जाता.